लेखराज मोटवानी/रीवा : शिव बारात में शामिल संग में बारात में चल रहा विश्व का सबसे नगाड़ा जो 12 मार्च को अयोध्या जी पहुचेगा तथा 13 मार्च को अयोध्या में प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित किया जायेगा। विंध्य सब्जी मंडी व्यापारी संघ द्वारा स्टैचू चौराहा मैं महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई शिव बारात का भव्य स्वागत किया गया हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर संयोजक -अशोक मंजानी (पप्पू )अध्यक्ष- विनोद पठान ,चंदीराम केसवानी विंध्य व्यापारी महासंघ अध्यक्ष नरेश काली उपाध्यक्ष श्याम वाधवानी, सत्यपाल ,मदन चुंगवानी, महेश ठारवानी, लखपति चौरसिया ,सुमित डिगवानी, मीदव डिगवानी ,ओम वाधवानी, हितांश पुरसवानी, मुकेश ठारवानी, विजय ठारवानी,अनिल ठारवानी ,सुदामा लाल मोटवानी ,साधुराम मखीजा लोकू वाधवानी, सुरेश पंजवानी, बंटू रामचंदानी, सतीश सुंदरानी ,रमेश दुंबानी, सुनील रामचंदानी ,अनिल मंशानी ,नरेश ठारवानी,सुरेश हीरवानी, रवि,सुनील, अमीत,आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/