पूज्य पंचायत सिंधी समाज धमतरी , सिंधु एकता संघ,सिंधु सेवा समिति, के तत्वाधान मेंनिशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन आज किया गया

पूज्य पंचायत सिंधी समाज धमतरी , सिंधु एकता संघ,सिंधु सेवा समिति, के तत्वाधान में
निशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन आज किया गया जिसमे डॉ जायसवाल ने कैंसर
से बचाव पर विशेष जानकारी दी
अध्यक्ष चंद्र जसवानी,महेश रोहरा,
नरेन्द्र रोहरा,प्रकाश वाधवानी,प्रकाश गोलछा ने अपने विचार रखे
रामकृष्ण हॉस्पिटल, रायपुर के
डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी ,
उन सभी को साधुवाद ,

सिंधु सेवा के नरेंद्र रोहरा,महेश रोहरा,रामू वाधवानी, हीरा नरसिंघानी,व अन्य सम्मनिय जनों
ने ई रिक्शा चलाने वाली 10 महिलाओं का सम्मान शाल व भेंट देकर उनकी हिम्मत व मेहनत को नमन व वंदन किया ,

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs