श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चक्करभाटा में चंद्र दिवस के अवसर पर भक्ति मय कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर पूज्य बहाराणा साहब की अखंड ज्योत प्रजवलित करके किया गया इस अवसर पर मंसूर गायक दिव्यांश बालाजी द्वारा भक्ति मय संगीत मय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई
अपनी सुरीली आवाज से भक्ति भरे गीत व भजन गाए जुसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे लोगों को खूब नचाया वह हसाया भी इस अवसर पर बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा गायक बालाजी का फूलों की माला पहनकर स्वागत सत्कार किया गया,
संत लाल सांई जी ने अपनी अमृतवाणी में आए हुए सभी भक्तजनों को चंद्र दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं दी वह आने वाले समय में जो तो कार्यक्रम आयोजित होंगे उसके बारे में जानकारी दी
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
वह कहा कि इस मार्च के माह में लगातार धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित मंदिर में हो रहे हैं जैसे कुछ दिन पूर्व सामाजिक विवाह का आयोजन किया गया होली का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा वह 30 मार्च को रायपुर में सांई जी का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इसके लिए चक्करभाटा से दो बस निशुल्क जाएंगी इसमें एक बस महिलाओं के लिए वह एक पुरुषों के लिए है जो भी जाना चाहता है वह अपना नाम मंदिर के सेवादारी के पास लीखवा सकता है और 27 जुलाई को झूलेलाल एक्सप्रेस भाग 2 दुर्ग से रवाना होगी जो स्पेशल ट्रेन होगी और अयोध्या काशी जाएगी 30 जुलाई को ओम सांई का जन्म उत्सव अयोध्या में मनाया जाएगा
कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई पल्लव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी भक्तजनों के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या भक्त जनो ने भंडारा ग्रहण किया पूज्य बहाराणा साहब को ढोल बाजे के साथ मंदिर से निकलकर तालाब पहुंचे यहां पर विधि विधान के साथ सांई जी के द्वारा पूज्य बहराणा साहब का विसर्जन किया गया वह अखंड ज्योत को तराया गया आज के इस पूरे आयोजन का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के कार्यक्रम आनंद लिया इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन बिलासपुर रायपुर चक्कर भाटा भाटापारा तिल्दा दुर्ग भिलाई वह अन्य शहरों से भक्तजन शामिल हुए इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरुमुखदास सेवा समिति , श्री झुलेलाल महीला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs