लायन मनजीत लायन ऑफ़ रिज़न सदस्य से सम्मानित

विश्व की सबसे बड़ी मानव सेवा संस्था लायंस इंटरनेशनल रीजन गुलमोहर एवं जैस्मिन रीजन की संयुक्त सभा में गुलमोहर रीजन लायन मनजीत सिंह अरोड़ा को लायन ऑफ़ द रीज़न से सम्मानित किया गया एक रिज़न में 10 से 11 क्लब होते हैं रीजन चेयरपर्सन परमजीत सिंह सलूजा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेश अग्रवाल रायगढ़ प्रथम वाइस गवर्नर लायन सुधीर जैन रीवा द्वितीय वॉइस गवर्नर लाइन विजय अग्रवाल कोरबा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रितपाल वाली लायन दिलीप भंडारी
जैस्मिन रीजनचेयर पर्सन लायन फहरीन चिश्ती आयोजन अध्यक्ष डॉ राजकुमार क्षेत्रपाल रीजन सलाहकार सी ए विनोद मित्तल आयोजन सचिव प्रकाश अग्रवाल रूपदम सिंह पुसरी सुधा साओ प्रेम सिंह सलूजाएवं बड़ी संख्या मे लायन सदस्य उपस्थित थे..सदस्यों को उनके कार्य के हिसाब से सम्मानित किया गया
लायन मनजीत आठवीं बार लायन ऑफ़ द ईयर चुने गए पूर्व में लायंस क्लब बिलासपुर सर्वश्रेष्ठ सदस्य के रूप में 21ऑफ द ईयर से सम्मानित हुए 4बार सर्वश्रेष्ठ लायन ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट सदस्य से सम्मानित हुए . लायन इंटरनेशनल एवं मल्टीपल से कोई अवार्ड से नवाजे गए साथी पंजाबी मानव समिति के अध्यक्ष के रूप में कोरोना कल की आपकी सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी सम्मानित किया गया.

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs