बिलासपुर। विधायक अमर अग्रवाल तालापारा क्षेत्र बुथ क्रमांक 93, 94 ,97 के हितग्राहियों के घर घर पहुंच कर शासन की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मिले।मोदी सरकार एवम छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल रहा है या नही। इस हेतु जनप्रतिनिधि घर-घर जा कर आम लोगो से सम्पर्क कर जानकारी ले रहे है।इसी कड़ी में नगर विधायक अमर अग्रवाल तालापारा क्षेत्र के वार्ड न 93,94,97 के वार्डो में हितग्राहियों के घर घर जाकर लाभार्थियों से मिले।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
इस दौरान उन्होंने शासन की योजनाओं का जिन हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हुआ उनसे संपर्क साधकर अन्य मोहल्ले वासियों को भी शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित करने को कहा।
लाभार्थी जनसंपर्क अभियान के तहत आवास योजना, उज्जवला गैस सिलेंडर, राशन, महतारी वंदन योजना, बालिका सुकन्या, पेंशन योजनाओं के साथ शिक्षा एवं रोजगार उन्मूलन योजना, किसान सम्मान निधि विभिन्न प्रकार की योजनाओं का वास्तविक लाभार्थियों एवम हितग्राहियों से मिले।
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
इस लाभार्थी संपर्क अभियान में बीजेपी जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत,पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुरे, नारायण गोस्वामी, श्रीमती शोभा कश्यप, अमित तिवारी, श्रीमती मीना गोस्वामी, शिव पटेल, गीता साहू, मीनाक्षी मेश्राम, श्रीमती रीना गोस्वामी, शैलेंद्र यादव, अंकित गुप्ता, सुनील क्षत्रिय, वीरेंद्र यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता अभियान में शामिल हुए।