शदाणी युवा मण्डल एवम सिंधी समाज दुर्ग के बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी वर्ग मिलकर यात्रियों को ठंडा पानी पिलाया

पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के वर्तमान पीठाधीश संत श्री डॉ युधिष्ठिर लाल साहेब (नवम ज्योत) जी द्वारा
रेल्वे स्टेशन दुर्ग में शदाणी दरबार जल आश्रम (ठंडे पानी का निशुल्क प्याऊ) की 11वर्ष मे 70 दिनो की सेवा उपरान्त वर्ष 2024 की सेवा का विश्राम  (समापन) हूवा
लगातार 70 दिनो तक भीषण गर्मी मे  रोजाना हजारो रेल यात्रियों को उनकी बोगियो तक निशुल्क ठंडा पानी पहुंचाकर पिलाया गया
इस सेवा कार्य में शदाणी युवा मण्डल एवम सिंधी समाज दुर्ग के बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी वर्ग मिलकर सेवा किए
  रेल्वे प्रशासन का भी इस पुनीत कार्य को करने मे पूरा सहयोग मिला
अध्यक्ष – राजु पाहुजा शदाणी दरबार जल आश्रम सेवा समिति & शदाणी युवा मण्डल दुर्ग