बिलासपुर । लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के सत्र 2024-25 के नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह होटल टोपाज में मुख्य अतिथि MJF लायन सत्येन्द्र शर्मा, की-नोट स्पीकर लायन प्रीतपाल बाली(पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) तथा विशिष्ट अतिथि लायन नितीन सलूजा व लायन डॉ. रश्मि जितपुरे, शपथ अधिकारी रीजन चेयरपरसन लायन चंदा बंसल के उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगणों ने मां सरस्वती एवं मेल्विन जॉन्स के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया पश्चात लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के सदस्यों के द्वारा मंचस्थ अतिथियों एवं विभिन्न क्लबों से पधारे पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ एवं हार से स्वागत किया गया। दो बच्चियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। शपथ अधिकारी चंदा बंसल ने क्लब के नवनिर्वाचित अधिकारीयों को शपथ दिलाई अध्यक्ष डॉ. लव श्रीवास्तव, सचिव उत्तम उपाध्याय, सह सचिव – नरेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष – नरेंद्र सिंह चंदेल, सह कोषाध्यक्ष – गणेश साहू, प्रथम उपाध्यक्ष – उत्तम अग्रवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष – सरिता यादव, पीआरओ – दिनेश साहू, LCIF कॉर्डिनेटर – डॉ. यशवंत डाहरिया, सर्विस चेयरपर्सन – डॉ. राहुल जयसवाल, क्लब एडमिनिस्ट्रेर – उत्तम अग्रवाल, डॉ. के. के. श्रीवास्तव, डॉ. पी. के. शर्मा,
– डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन –
दिलीप गुप्ता कृष्णा कुमार रायकर, टेल ट्विस्टर – सुबोध नेमा
स्वास्थ समिति – डॉ. आर. के. यादव, डॉ. चंद्रशेखर उइके, डॉ.विवेक महावर, डॉ.मनोज चंद्राकर, डॉ. सुखनंदन साहू, डॉ. सलिम खान, डॉ इंसाफ़ खान, डॉ बिनोद तिवारी, डॉ. ज्योति जयसवाल, डॉ. अवनिश त्रिपाठी, पर्यावरण समिति – सुनिल अणवानी, डॉ. स्वेता चेतावनी, डॉ. हिमानी चौरसिया, संचालक गण – डॉ. धनंजय यादव, डॉ. जिज्ञासा चंद्राकर, गणेश साहू, रोशनी दीक्षित, डॉ. सलिम खान, सुनिल अडवानी, दिनेश मित्तल, डॉ. उत्कर्ष नाथ, डॉ. सबिना नाथ, अनिता श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, हरगोविंद अग्रवाल, डॉ. धीरज द्विवेदी, बी. डी. महन्त, घनश्याम सिंह राजपूत, सुषमा तंबोली, राजेश पारसमनि, ओंकार प्रसाद, यशवंत सिंह, सोमराज श्रीवास्तव, डॉ विभव चौधरी, डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ अमित सिंह ठाकुर, डॉ विश्वास, डॉ सी.आर रजक, के. के. शर्मा, अजय सिंह
फ़ूड फ़ॉर हंगर चेयरपर्सन – डॉ. पी. के. शर्मा, डॉ. के. के. श्रीवास्तव, सुबोध नेमा, सड़क सुरक्षा समिति – विद्या गोवर्धन, शैलेन्द्र गोवर्धन शपथ ग्रहण समारोह में बिलासपुर शहर के पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था जिन्होंने अधिक संख्या में उपस्थिति देकर समारोह की गरिमा को बढ़ाया क्लब के अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।