आत्मनिर्भर राखी प्रशिक्षण कार्यशाला हुई संपन्न



11 स्कूलों की लगभग 435 बालिकाओं ने कार्यशाला में सीखी 3 राखी बनाना



नमो नमो शंकरा एवं भारतीय सिंधू सभा युवा शाखा का हुआ सयुंक्त आयोजन

इंदौर 31 जुलाई । आज पूरा भारत देश यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के एक मात्र छोटे से  आह्वान पर हर कार्य मे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में दौड़ रहा है । उसी कड़ी में इंदौर शहर में शहर की प्रतिष्ठित संस्था नमो नमो शंकरा एवं भारतीय सिंधू सभा ने भी इस आत्मनिर्भर बनने के कार्य मे अपना एक छोटा सा योगदान आने वाले त्यौहार राखी पर बहनों द्वारा राखी बनाने की कार्यशाला बनाने के साथ कदम बढ़ाया है । नमो नमो शंकरा संस्था एवं भारतीय सिंधू सभा युवा शाखा के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी एवं भारतीय सिंधू सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेश फुँदवानी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री कोई आह्वान करे और उसे इंदौर पूरा ना करे ये तो हो ही नही सकता । आने वाले त्यौहार राखी की खुशी बहनों के लिए तिगुनी खुशी लाये इसी तारतम्य में एक भव्य आत्मनिर्भर राखी बनाने की कार्यशाला का आयोजन दिनांक 31 जुलाई 2024 बुधवार को स्वामी प्रीतमदास सभागृह में आयोजित किया गया जिसमें 11 स्कूलों की तकरीबन 435 बालिकाओ ने प्रशिक्षणकर्ता हेमलता कुमार और उनकी टीम के मार्गदर्शन में लाइव 3 राखी बनाई जिसमे पहली राखी पूरे विश्व मे भारत देश का नाम रोशन करने वाले भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए, दूसरी राखी भारत देश के नागरिकों की रक्षा करने वाले सैनिक भाईयो के लिए एवं तीसरी राखी अपनी और अपने परिवार की रक्षा करने वाले अपने भाईयों के लिए उत्साह और उमंग से बनाई और संकल्प लिया कि अब हर साल खुद भी इस तरह से राखी बनाएंगी और दूसरी बहनों को भी राखी बनाना सिखाएंगी और अपने हाथों से राखी बनाकर आत्मनिर्भर बनकर अपनी बनी हुई राखी भाईयो को पहनाकर यह पवित्र त्यौहार मनाएंगी ।

नमो नमो शंकरा संस्था की महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती सोना कस्तूरी ने बताया कि कार्यशाला की शुरुवात सरस्वती वंदना के साथ भारत माता एवं झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों द्वारा की गई । आयोजन में मुख्य रूप से श्री संजय मालवीय, निकिता जी, कौशल मैडम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री नरेश सिहानी, भारतीय सिंधू सभा के अध्यक्ष अजय शिवानी, जय काकवानी, नरेश फुँदवानी, सुनील वाधवानी, सरिता मंगवानी, धीरज कुंडल, जगदीश फतेहचंदानी एवं वरिष्ठ समाजसेवी भागचंद पुरसवानी, प्रदीप खत्री, सरिता बहरानी सहित नमो नमो शंकरा संस्था एवं भारतीय सिंधू सभा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं साथीगण उपस्थित थे ।