बिलासपुर:- सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा बिलासपुर पेंड्रा की सीमा पर पहाड़ों की तलहटी मे बसे ग्राम *पुडु* के शासकीय विद्यालय मे संत साई श्री कृष्ण दास साहिब जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके अनुयायी गण हर्ष और यश मंगलानी द्वारा प्रदत्त साइकलों का वनवासी बच्चों मे वितरण किया गया –
साइकल पाकर उत्साहित बच्चों आमंत्रित ग्रामीण जनों ग्राम पंचायत के पंच सरपंच शालेय समिति तथा शिक्षक गण को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने कहा कि शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओ का लाभ जन जन को मिलता रहता है पर इसके बावजूद परिस्थिति वश कुछ लोग छुट जाते है ऐसे ही छुटे सिमटे लोग और विशेषकर पढाई करने वाले छात्र छात्राओं के सहयोग हेतु हमारी संस्था तत्पर रहती है – सायकल वितरण पश्चात्य आमंत्रित अतिथि गन श्री जगदीश जगयासी भावना पोपटानी , रजनी मलघानी , खुशबु, गोविंदा, व पत्रकार विजय दुसेजा द्वारा आंगन बाड़ी के बच्चों को खिलौने, केक , बिस्किट छात्राओ को सेनेटरी पैड , छात्रों को वाटर बॉटल , टाई बेल्ट , कॉपी पेन व शिक्षण सामग्री , छोटे बच्चों को डायपर , महिलाओ को साड़ियां तथा अन्य वस्त्र भेंट कर व प्रतिभावान विद्यार्थियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम संयोजिका रेखा आहूजा जी ने इस वृहद आयोजन मे सहयोगी दान दाताओं सर्व श्री इंदर गुरबानी , नवीन पंजवानी , राम केडिया , राम हिंदुजा , भूपेंद्र शर्मा, ज्योति चंद्राकर , मुकेश पमनानी, सुनील तोलानी, रेनु मुंद्रा पूनम चावला , मुकेश पंजवानी और धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख सेवा दारी मुलचंद नारवानी के साथ साथ शिक्षक बंधु नारायण नायक , दीप्ति दीक्षित , प्रधान पाठक अमर सिंह विनोद भरद्वाज , संकुल समंवयक़ बी एस यादव, संकुल प्राचार्य मन बिहार सिंह पैकरा , सरपंच राजेश्वरी टोप्पो के प्रति आभार व्यक्त किया।