‘‘अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव आयोजन समिति, दिल्ली द्वारा अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश टंडन व डॉ. राकेश मिश्र अध्यक्ष पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित हो रही है।
गत चार वर्षों में भारत के विभिन्न ऐतिहासिक, धार्मिक स्थानों पर दिल्ली-एन.सी.आर. के विद्यालयों और गुरुकुल के बाल कलाकारों द्वारा मंचित भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन चित्रकूट में होगा। रामलीला को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प पूरा किया जायेगा।
*अयोध्या में रामलीला :*
17 से 25 अक्टूबर, 2020 में श्रीराम की नगरी (अयोध्या) में विश्व की प्रथम आभासी रामलीला का मंचन किया गया। जिसे दूरदर्शन के सहयोग से विश्व के करोड़ों भारतवंशियों तक पहुंचाया गया। विशेष यह है कि इस रामलीला में प्रसिद्ध अभिनेता, गायक व सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, बिंदु दारा सिंह, असरानी सरीखे कलाकारों के साथ डॉ. वेद प्रकाश टंडन ने स्वयं भी अभिनय किया।
*ओरछा में रामलीला :*
6 से 15 अक्टूबर, 2021 में रामपाजा की नगरी ओरछा (मध्य प्रदेश) में बेतवा नदी के कंचना घाट पर हुई। जिसका सीधा प्रसारण विभिन्न चैनलों के माध्यम से 142 देशों में करोड़ों लोगों ने देखा है।
*ऋषिकेश में रामलीला :*
हिमालय की गोद में स्थित गंगा तट पर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश (उत्तराखंड) में बाल कलाकारों की भव्य और दिव्य रामलीला आयोजित की गई। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती जी व श्रद्धेय अजय भाई के सानिध्य में आयोजित रामलीला का देश-विदेश में प्रसारण हुआ।
*कुरुक्षेत्र में रामलीला :*
गीता प्राकट्य नगरी कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के गीता ज्ञान संस्थानम् में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में अक्टूबर 2023 में दस दिन का मंचन किया गया। जिसमें देश-विदेश के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। विविध राष्ट्रीय चैनलों से दुनिया भर में इसके जीवंत प्रसारण की लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
*दिल्ली में रामलीला :*
कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहन गार्डन, नई दिल्ली; वंदना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-10, द्वारका, दिल्ली; गुरुग्राम ग्लोबल हाइट्स स्कूल और गुरुकुल के बाल कलाकारों को ऐसे रामकाज से जोड़ा गया, जो देश के भावी नागरिकों को उनकी जड़ों अर्थात सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन के मूल बने।
युवा संस्कार योजना के अंतर्गत रामायण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने व बच्चो में अपने पूर्वजों की संस्कृति को आत्मसात करने, अपने माता पिता और गुरुजनों के प्रति व्यवहार, अन्याय को स्वीकार न करने व सभी नारियों के सम्मान जैसे सुंदर सूत्रों को सिखाने के लिए सम्पूर्ण रामायण के संक्षिप्त रूपांतर का अनेक स्थानों पर मंचन किया गया।
*जगदगुरू रामभद्राचार्य जी के आशीर्वाद से चित्रकूट में होगा भव्य आयोजनः डॉ. वेद प्रकाश टंडन*
डॉ. राकेश मिश्र व डॉ. वेदप्रकाश टंडन जी ने जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जगद्गुरु पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के सानिध्य में तुलसी पीठ के सभागार में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संपूर्ण रामलीला का मंचन होगा। इस अवसर पर दिल्ली के बाल कलाकार रामलीला की मनमोहक प्रस्तुतियों देंगे।
भगवान राम के वनवास प्रसंगों से जहां छात्र छात्राओं को स्वयं अनुभूति होगी वहीं वह चित्रकूट की पावन धरती से रूबरू होंगे।
*देश भर के रामभक्त जुटेंगे संपूर्ण रामलीला देखने चित्रकूट मेंः डॉ. राकेश मिश्रः*
संपूर्ण रामलीला मंचन को देखने के लिए चित्रकूट में देश भर के राम भक्त उपस्थित होंगे। डॉ. वेद प्रकाश टंडन जी के आह्वान पर भगवान राम वन पथ गमन के मार्ग को खोजने वाले श्री रामावतार जी स्वयं लीला में उपस्थित रहेंगे तथा विद्यालयीन छात्र छात्राओं को जो रात्रि में रामलीला करेंगे एवं दिन में भगवान राम के जीवन प्रसंगों को स्वयं जाकर देखेंगे। इन तीन दिनों में देश विदेश के अनेकों लोग जहॉं भगवान कामदगिरि की परिक्रमा करेंगे वहीं हनुमान धारा दर्शन, गुप्त गोदावरी एवं सती अनुसुइया जैसे स्थलों का दर्शन करके मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के जीवन प्रसंगों का जीवंत अध्ययन करेंगे। चित्रकूट में स्थित भारत रत्न श्रद्धेय नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित दीनदयाल शोध संस्थान के ग्रामीण विकास प्रकल्पों का अध्ययन भी छात्र छात्राएँ करेंगे। इस कार्य में कमल मॉडल स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं प्रबंधन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
