हर शुक्रवार को हर सिंधी भगवान झूलेलाल  की महा आरती व बहराणा साहब की पूजा में होगा शामिल,  संत लाल सांई






श्री सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल मंदिर  झुलेलाल नगर  चकरभाटा में
पूज्य सिंधी पंचायत एवं पूज्य संत कंवर राम रियासती पंचायत के प्रयासों से समस्त नगर वासियों को हर शुक्रवार शाम 7:00 बजे श्री झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल साई की आरती व  पूज्य बहराणा साहब कि पूजा के लिए आमंत्रित किया गया है और यह निवेदन किया गया कि हर सिंधी वह 👦समाज  का  व्यक्ति  कम से कम हफ्ते में एक दिन साई झूलेलाल जी की आरती में अवश्य पहुंचे
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश फोटानी पूज्य संत कंवर राम रियासती पंचायत के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल मलघानी,के द्वारा  झुलेलाल नगर में प्रयास किया गया है हर शुक्रवार संध्या 7:00 बजे भगवान झूलेलाल जी की आरती व पूज्य बहराणा  साहब  की पूजा में पहुंचे और वहां पर आज संत लाल सांई जी के आशीर्वाद लेकर सभी साध संगत के सामने यह घोषणा की और निवेदन किया की   जिस तरह हर समाज के लोग अपने-अपने गुरु के आश्रम में सप्ताह में एक दिन सत्संग कीर्तन में जाते हैं इस तरह हम सिंधी समाज के लोगों को भी कम से कम सप्ताह में एक दिन भगवान झूलेलाल जी के मंदिर में जाना चाहिए मथा टेकना चाहिए और हम बड़े भाग्यशाली हैं जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध भगवान झूलेलाल का मंदिर है वह हमारे नगर चक्करभाटा में स्थित है आज हमारे नगर की पहचान भगवान झूलेलाल  जी के मंदिर से व संत लाल सांई जी से है हम समस्त नगर वासीयों  एवं देश भर में जहां भी  सिंधी समाज लोग रहते हैं उनसे भी हमारा एक निवेदन है कि वह भी अपने आसपास भगवान झूलेलाल के मंदिर में प्रत्येक शुक्रवार को जाकर वहाँ आरती में शामिल होए,
झूलेलाल नगर चकरभाठा के निवासी प्रत्येक शुक्रवार को आरती और पूज्य  बहराणा साहब की पूजा में शामिल होंगे एवं कम से कम एक सदस्य को अपने साथ भी लेकर आएंगे और परिवार सहित आते हैं तो बहुत खुशी की बात है गर्व की बात है इससे बच्चों को और नई पीढ़ी को अपने संस्कारों से भी जुडे़गे और भगवान झूलेलाल हमारे इष्ट देव हैं ,
ओर जो लोग यहां  आएगे 👫👬👭उनको भी ज्ञान प्राप्त होगा और भक्ति के मार्ग से जुड़ेंगे जिससे समाज का ही भला होगा इस नई पहल के बारे में  संत लाल सांई जी ने अपने अमृत वचनों में  कहा कि बहुत ही सुंदर और बढ़िया प्रयास है बढ़िया पहल हमारे पंचायत की और से कि गई है हमें आशा है कि देशभर की अन्य पंचायत भी पूज्य सिंधी पंचायत चक्करभाटा के इस पहल को स्वीकार ओर अनुसरण करेगी व अपने-अपने नगर में मोहल्ले में क्षेत्र में इसे अपनाएँगी  जिससे सर्व सिंधी समाज अपने   इष्ट देव    से जुड़ सकेगे और उनके दुख दर्द भी दूर होंगे

( अब दिया तले अंधेरा नहीं होगा
बल्कि अब उजाला ही उजाला होगा)

आरती के पश्चात प्रार्थना की गई छडां लगाया गया प्रसाद वितरण किया गया आज के इस प्रयास में पंचायत के वह नगर के सम्माननीय जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिनमें प्रमुख है
राजकुमार गंगवानी रमेश गंगवानी परसराम बत्रा प्रकाश जैसवानी विनोद कलवानी अज्जू दीनानी अनिल पंजवानी मोतीलाल, बलू आडवाणी श्याम वासवानी अमित कुकरेजा सुनील कुमार (कट्टी) मालघानी देवानंद (कालू) मालघानी रोशन वासवानी (गायक) विनोद चावला
नारायण दास पंजवानी  रवि रुपवानी एंव
बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे


भवदीय
विजय दुसेजा