बिलासपुर:- बाबा आनंद राम दरबार चक्करभाटा के संत सांई कृष्ण दास जी का 25 वां जन्म उत्सव दरबार साहब में धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे बाबा आनंद राम बाबा भगत राम साहेब जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रजवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत कि गई बाबा आनंद राम दरबार रायपुर के भैया सुदामा जी के द्वारा सत्संग कीर्तन करके साध संगत को निहाल किया इस अवसर पर कटनी मध्य प्रदेश की मशहूर म्यूजिकल पार्टी बालक मंडली गोवर्धन उदासी एवं दिलीप उदासी के द्वारा भक्ति मय भजनों की शानदार प्रस्तुति दी उनके भजन और गीतों को सुनकर भक्तजन झूम उठे उन्होंने आजकल की जो घटनाएं घट रही है उन पर भी कुछ हास्य व्यंग्य किया और कुछ सच्ची घटनाओं को बताया कि आज के संबंध वही बने रहते हैं जहां लोग चुप रहते हैं
(सुन लिए तो सुलझ गए बोल दिए तो उलझ गए यह आज की हकीकत है )
पहले ऐसा नहीं था नई पीढ़ी आ रही है जो उन्हें सहन शक्ति बहुत कम है सहन शक्ति बहुत जरूरी है और दूसरी बातें संस्कारों का ,होना बहुत जरूरी है ,
संस्कार दो जगह से मिलते हैं एक माता-पिता से दूसरे गुरु से और संतों के चरणों से और संतजनों की दरबारों से अगर आप संतो से जुड़े रहेंगे दरबारों में आते रहेंगे सत्संग कीर्तन सुनते रहेंगे तो आप में संस्कार अपने आप भरते जाएंगे और फिर आपको सुनने की शक्ति अपने आप आ जाएगी कार्यक्रम के आखिर में सांई कृष्ण दास जी ने पूज्य माता साहिब व परिवार जनों के संग में 🎂केक काटकर अपना 25 वां जन्म उत्सव मनाया माता साहब को केक खिलाया सेवादारों को केक खिलाया इस अवसर पर अपनी अमृतवाणी में आशीष वचनों में
(सांई जी ने कहा जन्मदिन तो एक बहाना है आप सभी को यहां बुलाना है)
जन्मदिन चाहते तो अकेले घर में मना सकते थे परिवार के साथ मना सकते थे पर साध संगत के साथ जन्मदिन मनाना एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है और असल में मेरा परिवार यही है साध संगत ही मेरा परिवार है जो मेरी हर खुशी में गम में हमेशा मेरे साथ रहती हैं
और एक बात कहते भी हैं कि भक्तों में ही भगवान वास करता है और मैंने आज भगवान के साथ अपना जन्मदिन मनाया है आप सभी का प्यार आशीर्वाद सदा बना रहे यही मेरी आप सबसे प्रार्थना है आप लोगों को दो चीज प्राप्त होती है एक गुरु का प्यार दूसरा माता-पिता का प्यार लेकिन मुझे तीन चीज प्राप्त हुई है गुरु का प्यार माता-पिता का प्यार और आप सभी का प्यार, कार्यक्रम के आखिर में प्रार्थना की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी भक्तों के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्त जनों ने भंडारा ग्रहण किया आज के इस जन्म उत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर कोरबा रायपुर भिलाई से स्पेशल बस भरकर भक्त जन चक्करभाटा पहुंचे थे छत्तीसगढ़ के कई शहरों से आए थे आज के इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया घर बैठे हजारों की संख्या में भक्तों ने आज के कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति चक्करभाटा, कोरबा, रायपुर, भिलाई ,के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा
भवदीय
विजय दुसेजा