चालीस साल पुरानी बाउंड्री का झगड़ा,
पुलिस अधीक्षक के नाम दिया आवेदन…..


(रास्ते के चलते विवाद को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा धमकाने का लगाया आरोप)

बिलासपुर। आज कतियापारा मोहल्ला निवासी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे जहाँ वह पिछले 40 वर्षों से बंद 15 फीट के रास्ता को लेकर अभिषेक पमनानी  के द्वारा 10-15 असामाजिक तत्व के लोगों को लाकर डराया धमकाया जाने का आरोप लगाया और हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई,
दरअसल यह पूरा मामला बिलासपुर के कतियापारा    का है। यहां के रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है कि “हम सभी मोहल्ले निवासी कतियापारा दुबे बेकरी के सामने बिलासपुर तह. व जिला बिलासपुर (छ.ग.) के निवासी हैं, जो कि हमारा मोहल्ला खसरा नंबर 21 / 9 एवं टुकड़ों में बसा हुआ है । हमारे मोहल्ले में ही लता पमनानी पति स्व. भगवान दास का भूमि मकान स्थित खसरा नं. 20/3 है, उनके मकान में आने जाने हेतु दो रास्ता है जिसका उपयोग उनके द्वारा प्रारंभ से किया जा रहा है। परंतु उनके द्वारा विगत 40 वर्षों से बंद 15 फीट के रास्ता जो कि दीपक आडवानी के मकान पर दीवाल से 40 वर्ष से ही बंद हो गया है। उक्त लता पमनानी एवं उसका पुत्र अभिषेक पमनानी अपने उक्त मकान को अन्य की विक्रय करने का सौदा कर लिये हैं तथा जल्द ही रजिस्ट्री भी करने वाले हैं उनके द्वारा बंद रास्ता को खोलकर देने तथा विक्रय करने की बात कर रहे है जिस पर हम मोहल्लेवाली एवं घरवालों के द्वारा आपत्ति किया गया तब उपरोक्त अभिषेक पमनानी के द्वारा 10-15 असामाजिक तत्व के लोगों को लाकर डराया धमकाया जाने लगा जिससे हम काफी दहशत में है तथा कभी भी कोई अप्रिय घटना घटीत हो सकती हैं इसलिये किसी प्रकार का विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो आधा बंद निस्तारी रास्ता को बल पूर्वक खोलकर विवाद पैदा न हो इसलिये उक्त भूमि स्वामी लता पमनानी एवं उसके पुत्र अभिषेक पमनानी जिनका मकान पूर्व दिशा में और पूर्व दिशा में ही निस्तारी रास्ता है, परंतु अब उनके द्वारा पश्चिम दिशा में बंद मार्ग को बल पूर्वक खोलने का प्रयास किया जा रहा है।अतः महोदय से निवेदन है कि हमारे शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उक्त भू स्वामी द्वारा बल पूर्वक पश्चिम दिशा की ओर बंद रास्ते को खुलवाने का प्रयास न करे और किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न करें । पुलिस प्रशासन को जल्द इस मामले में संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करके मामले में समझौता करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटित होने से रोका जा सके