बिलासपुर:- झूलेलाल म्यूजिकल पार्टी के ओनर विनोद चावला के द्वारा विगत 4 वर्षों से भक्त कंवर राम धर्मशाला झूलेलाल नगर चक्करभाटा में सिंधी रास गरबा (डांडिया) का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष यह प्रोग्राम निशुल्क रखा गया विनोद भाई ने बताया कि 2023 में विजय दुसेजा के द्वारा डांडिया का आयोजन किया गया था भव्य रूप से बड़े स्तर पर और फ्री किया गया था जीस देख कर हमें भी प्रेरणा मिली की निम्न वर्ग मध्यम वर्ग के लिए हम भी कार्यक्रम फ्री करें ताकि वह भी आकर अधिक से अधिक कार्यक्रम का लाभ ले सके और देख सके इसी बात को मध्य नजर रखते हुए इस बार हमने कार्यक्रम निशुल्क रखा दो दिवसीय कार्यक्रम 6 और 7 अक्टूबर को भक्त कंवर राम धर्मशाला चक्करभाटा में आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत भगवान झूलेलाल एवं माता रानी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रजवलित कर आरती करके की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के बिल्हा नगर के विधायक माननीय धरमलाल कौशिक जी बाबा थाहिरीया सिंह दरबार उल्हासनगर के भाई साहब जस किरत सिंह जी नवसारी गुजरात से संनी मूलचंदानी भाई साहब जी
पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाटा के अध्यक्ष,सुरेश फोटानी ,पूज्य रियासती
पंचायत के अध्यक्ष मनोहर मलघानी
विशेष रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनकर किया गया ओर सम्मान
शाल ओढ़ाकर वह स्मृति चिन्ह् देकर किया गया अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि बड़ी खुशी की बात है नवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह माता रानी के जगराता डांडिया गरबा का आयोजन हो रहा है और विनोद भाई के द्वारा यह प्रोग्राम निशुल्क रखा है जिससे ज्यादा से ज्यादा समाज के लोग आकर देख सके वह कार्यक्रम में पार्टिसिपेट भी कर सके ऐसे आयोजन हर जगह होने चाहिए वह निशुल्क होने चाहिए ताकि इसका लाभ नीचे रहने वाले लोगों तक पहुंच सके वैसे भी यह कार्यक्रम माता का नाम से हो रहा है माता की आराधना हो रही है बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है समाज के स्तर पर व समाज के पंचायत के द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है जो खुशी की बात है वैसे भी सिंधी समाज हमेशा ऐसे आयोजन करते रहता है जिसमें सभी को लाभ मिले इस दो दिवस कार्यक्रम में 10 ग्रुपों ने पार्टिसिपेट किया वह सभी ग्रुप एक से एक बढ़कर थीम लेकर आए थे जिसमें सिंधी बोली भाषा संस्कृति का भी विषय था वह अलग-अलग प्रदेशों के वस्त्र पहन कर आए थे अनेकता में एकता के मिसाल है हमारा भारत देश इस परिवेश में यहां भी वही दिखाने की कोशिश की गई रंग रूप अलग है पहनावा अलग है फिर भी हम सब एक हैं हम सब भारतीय हैं छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा भी सिंधी गीतों पर भजनों पर सुंदर प्रस्तुति दी गई जजों के द्वारा भी हर ग्रुप को बारीकी से जाचा गया वह उनके टैलेंट के आधार पर उनके वस्त्र का आधार पर उनके थीम का आधार पर नंबर प्रदान किए गए प्रथम विजेता अमर डांस group को 11000 द्वितीय पुष्कर द बीद बलासटर ग्रुप को 7 100 सौं
, तृतीया रसीला ग्रुप को 5100 स्मृति चिन्ह् देकर ग्रुप को सम्मानित किया गया अन्य लोगों को सातवंना पुरस्कार दिया गया दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रिंट मीडिया पार्टनर हमर संगवारी रहा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आर्यन नेशनल टीवी न्यूज सीजी क्राईम न्यूज वन भारत नेशनल न्यूज़ इंडिया प्राइम टाइम मीडिया पार्टनर के रूप में अपना काम बहुत बेहतर तरीके से किया सभी विज्ञापन दाताओं सहयोगी आभार व्यक्त किया गया पत्रकारों का शाल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को बहुत पसंद किया वह विनोद भाई को बधाइयां दी कि आगे भी इसी तरह निशुल्क कार्यक्रम समाज के लिए होते रहे वह अन्य शहर के लोग भी अपने अपने स्तर पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करें इस पूरे कार्यक्रम में सफल बनाने में झूलेलाल म्यूजिकल पार्टी के ओनर विनोद चावला पूज्य सिंधी रियासत पंचायत चकरभाटा केंद्रीय पंचायत चक्कर भाटा के अध्यक्ष व सभी सदस्यों का व्यापारी जनों का विज्ञापन दाताओं का शुभचिंतकों का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा
भवदीय
विजय दुसेजा