कांग्रेस सरकार के समय शराबबंदी के लिए बार-बार बोलने वाली भाजपा सरकार अब सत्ता में आने के बाद खुद ही शराब बंदी न करके और शराब दुकानों को बढ़ाने के लिए लाइसेंस देने के लिए तैयारी कर रही है अब जहां पर रेस्टोरेंट है खाना मिलेगा नाश्ता मिलेगा वहां पर भी अब शराब मिलेगी मतलब और आप छत्तीसगढ़ के लोगों को शराबी बना रही है धन्य है साय सरकार वह क्या बात है
जहाँ शराबबंदी की मांग होने को लेकर शराब दुकानों में कमी की गई है, तो वहीँ आबकारी विभाग राजस्व वृद्धि का टारगेट दिया गया है, बीते वर्षों में लगभग 5500 करोड़ की आय थी, जिसे अब नये टारगेट में दुगुना कर दिया गया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में अब भोजनालय भी मयखाने बन जाएंगे, जहां नाश्ते और खाने के साथ शराब पीने का इंतजाम रहेगा। राज्य सरकार के आबकारी विभाग ने पहली बार ऐसे रेस्टारेंट को जहां आगंतुकों के ठहरने के लिए आवास की व्यवस्था न हो, वहां भी शराब बेचने का लाइसेंस जारी करने का फैसला किया है। ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ विदेशी मदिरा नियम 1966 में बदलाव किया गया से पहले तक राज्य में ऐसे रेस्टारेंट में ही शराब परोसने का लाइसेंस दिया जाता था, जहां लोगों के रुकने का भी इंतजाम होता था, लेकिन अब ऐसे होटल जहां केवल भोजन की व्यवस्था होती है, वहां भी ग्राहकों को शराब पिलाने का लाइसेंस दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य सरकार ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भी शराब पिलाने और बेचने का लाइसेंस देने की तैयारी की है। महंगे में बिके अहाते असफल हो चुके है।
20 प्रतिशत अधिक दर से होगी बिक्री
विदेशी मदिरा स्प्रिट एवं माल्ट के लिए निर्धारित फुटकर विक्रय दर से न्यूनतम 20 प्रतिशत अधिक दर पर पर अनुज्ञप्त परिसर में बेची जा सकेगी। इस प्रकार लाइसेंसधारी को मदिरा की खुली बोतलों को फुटकर विक्रय के लिए विक्रय दर इस तरह तय करनी होगी, जो विदेशी विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों से विक्रय की जाने वाली मदिरा की फुटकर विक्रय दर से कम से कम 20 प्रतिशत अधिक हो। वहीँ इस नई नीति को लेकर सरकार का मुख्य उद्देश्य लाभ में वृद्धि करना है।
भोजनालय में होगा बार रूम, वहीं पीना होगा
जिस भोजनालय को शराब बेचने का लाइसेंस मिलेगा, वहां विदेशी मदिरा पिलाई जाएगी। रेस्टारेंट बार में आने वाले आगंतुकों को भोजन या नाश्ते के साथ शराब बेची जाएगी। खाने वालों को बेची गई शराब का उपयोग उसी परिसर में ही करना होगा। लाइसेंसधारी को पिलाने के लिए एक बाररूम बनाना होगा। इसके साथ ही एक स्टॉक रूम और शराब परोसने के लिए एक ही कांउटर की व्यवस्था होगी। ऐसे रेस्टारेंट से खुली बोतलों से केवल फुटकर (लूज) शराब की बिक्री की जाएगी, जिससे शराब के शौक़ीन वहीँ शराब पी सकेंगे।
माल नहीं उठाया तो लगेगा जुर्माना :
लाइसेंसधारी को हर माह शराब का तय कोटा उठाना होगा। अगर किसी माह के लिए निर्धारित स्प्रिट या बीयर की न्यूनतम प्रत्याभूत मात्रा लाइसेंस धारी नहीं उठाता है, तो वहां संबंधित जिले का कलेक्टर कम उठाई गई शराब या बीयर की मात्रा पर स्प्रिट प्रति क्वार्ट बोतल पर 730 रुपए एवं माल्ट मदिरा की प्रति क्वार्ट बोतल पर 155 रुपए की दर से शास्ति (जुर्माना) अधिरोपित करेगा, जो वापसी योग्य नहीं होगा। जिसके बाद शराब को बेचना लाइसेंसधारी की मजबूरी भी हो जायेगी। इस तरह से राजस्व में वृद्धि का लक्ष्य आबकारी अमले द्वारा रखा गया है