पूज्य सिंधी पंचायत आजाद नगर में आज गुरुनानक देव जी की जयंती हर्षौउल्लास के साथ मनाई गई।मसानगंज स्थित सिंधी धर्मशाला में आज गुरुनानक देव साहिब जी का 555 वां
प्रकाश पर्व बहुत ही भक्ति भाव एवं हर्षौउल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर गुरुद्वारे के भाईसाहब अमर रुपानी ने बताया कि सर्वप्रथम 11 बजे आदि गुरु ग्रन्थ का आगमन किया गया उसके बाद 12 बजे भाईसाहब के द्वारा भजन कीर्तन सत्संग आरम्भ किया गया जिसमें उन्होंने गुरुनानक देव जी के गुरबाणी जो मांगे ठाकुर अपने ते सोई सोई देवे गा कर साध संगत को निहाल किया
वह कई भक्ति भरे भजन वह गीत गाए जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए वह झूम उठे
दोपहर 2 बजे भोग साहब डालकर
आरती कि गई, आनंद साहिब का पाठ करके अंत में विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई। इस अवसर पर आए हुए संत महात्मा भाई साहब का और पत्रकार
विजय दुसेजा ,अनील शुक्ला जी का शाल एवं श्री फल देकर सम्मान किया गया आखिर में गुरु साहिब का अटूट भंडारा वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रताप राय नागदेव,सतीश लाल,बृजलाल नागदेव,अमर रुपानी,राजेंद्र नागदेव,चेतन पंजवानी,अशोक तोलानी,अशोक टेकचंदानी,रमेश देवानी, घनश्याम मेघानी,संतोष नागदेव,गोविंद तोलानी,राजू टेकचंदानी,हीरा भवनानी,दीपक नागदेव,लखन नागदेव,कमल टेकचंदानी,जय टेकचंदानी,सहित पूज्य पंचायत आजाद नगर के सभी सदस्य,युवा विंग,महिला विंग एवं बाबा भगवान दास दरबार के सेवा सभी धारी उपस्थित थे
भवदीय
विजय दुसेजा