बिलासपुर ,, जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने

बिलासपुर:- उद्योग, पर्यावरण एवं रोजगार का प्रकाशन किया गया जिसका विमोचन समारोह एवं बिलासपुर में महत्वपूर्ण योगदान के लिए नगर के समाज सेवियों,प्रमुख चिकित्सकों का पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर मुख्य अतिथी माननीय श्री तोखन साहू जी राज्यमंत्री,आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय,नई दिल्ली एवं लोकप्रिय सांसद बिलासपुर के द्वारा सम्मान किया गया
इस अवसर पर समाचार पत्र के संपादक राजकुमार कलवानी ने बताया कि 18 अक्टूबर 1990 को ” बिलासपुर जनसंदेश ” समाचार पत्र रूपी नन्हें पौधे को स्थापित किया गया था,अनेक कठिनाईयों एवं बाधाओं को पार करते हुए आज यह एक विशाल वट वृक्ष के रूप में स्थापित हो चुका है, जिसमें आप सभी के सहयोग का महत्वपूर्ण योगदान है,जिसके लिए मैं आप  सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।
  वर्तमान समय में पृथ्वी पर फैल रहे प्रदूषण से पर्यावरण प्रदूषित हुआ है और तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिसके लिए हम सभी कहीं न कहीं दोषी और जिम्मेदार हैं ।
  छत्तीसगढ राज्य की स्थापना के बाद पूरे प्रदेश में छोटे बड़े नये उद्योगों की स्थापना हुई है.चारों ओर नयी सड़कों का निर्माण कार्य हुआ है जिससे प्रदेश में चहुंओर विकास के नये रास्ते एवं अवसर खुले हैं,जिससे प्रदेश की जनता के मन में खुशहाली,उमंग और समृद्धी आई है,जिसके लिए शासन,प्रशासन एवं सभी उद्योगपति साधुवाद के पात्र हैं।
   वर्तमान समय में प्रदूषण एवं बढ़ता तापमान हम सभी के लिए चिंतन-मनन का विषय है, इसके लिए हम सभी के निरंतर सार्थक प्रयास और पहल की आवश्यकता है. हमें प्लास्टिक की थैलियों,उत्पादों का उपयोग बिल्कुल नहीं करना है, क्योंकि यह घुलनशील नहीं हैं. प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए हमें सघन वृक्षारोपण अभियान चलाकर एवं वनों का संरक्षण करना होगा, इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करना होगा.
   प्रदेश में नयी औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना होने से युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिले हैं जिससे प्रदेश में विकास की गंगा,बयार बह रही है लोगों के रहन सहन में काफी सुधार हुआ है,
  औद्योगिक विकास के साथ प्रदेश में प्रदूषण भी बढ़ा है इसके लिए औद्योगिक ईकाईयों को इसके नियंत्रण के लिए निरंतर सार्थक प्रयास एवं पहल करने की नितांत आवश्यकता है.
   इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कुछ लेख एवं रोचक जानकरियां एकत्रित कर “स्मारिका” प्रकाशित करने का विचार हमारे मन में आया, जिससे प्रेरित होकर हम यह स्मारिका “उद्योग,पर्यावरण एवं रोजगार” के रुप प्रकाशित कर रहे हैं,जो आज आप सभी के हाथों में है।
   आशा ही नहीं अपितु हमें पूर्ण विश्वास है कि यह “स्मारिका” प्रदेश के एवं युवाओं के मार्गदर्शन एवं प्रगति में मील का पत्थर साबित होगी
  इस प्रकाशन के लिए आप सभी के मिले सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए सभी आपका हृदय से आभार व्यक्त किया
सभी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री साहू ने श्री राजकुमार कलवानी जी के पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान एवं अपने जीवन का लंबा स्वर्णिम समय देने के लिए उन्हें बधाईयां दीं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की तथा इसी तरह से समाज हित में निरंतर कार्य करते रहने की अपील की
पूरे सिंधी समाज के महत्वपूर्ण योगदान,सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए सभी का आभार व्यक्त कर भविष्य में भी अपना आशीर्वाद इसी बनाए रखने का आग्रह किया
कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गहवई ने किया,उन्होंने अपने मधुर गीतों से सभी का मन मोह लिया
कार्यक्रम के अंत में
मुख्य अतिथि श्री तोखन साहू जी को संपादक श्री राजकुमार कलवानी ने शाल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
मुख्य अतिथि श्री साहू जी का पूज्य सिंधी पंचायत, सिंधी कालोनी मुखी साहब श्री राम लालचंदानी,डा.हेमंत कलवानी,श्री भरतलाल मोटवानी, श्री हेमराज मोटवानी, पूर्वपार्षद,श्री सुरेश वाधवानी ने अलग अलग शाल पहनाकर सम्मान एवं अभिनंदन किया
इस अवसर पर श्री तोखन साहू जी ने समाज के वरिष्ठ आर्युवेदिक चिकित्सक डा.मनोहर टेकचंदानी जी,मुखी श्री राम लालचंदानी जी,पूर्व पार्षद श्री सुरेश वाधवानी जी,वर्त्तमान पार्षद श्री विजय यादव जी सहित अन्य का माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया
इस अवसर पर डा.मनोहर टेकचंदानी,पूज्य पंचायत सिंधी कालोनी के मुखी श्री राम लालचंदानी,डा.हेमंत कलवानी,वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र गहवई, भरतलाल मोटवानी,हेमराज मोटवानी,सुरेश वाधवानी,देवानंद छत्तानी,गोपीचंद गंगवानी,खीयल कलवानी,राजेश तलरेजा,नानक कलवानी,भीष्म भोजवानी,पत्रकार विजय दुसेजा,हरिकिशन गंगवानी,रवि कलवानी,विक्की माखीजा,अजय,अक्षय कलवानी, सहित कलवानी परिवार के सदस्यों,सहित सिंधी समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे