घर पर मंगल कार्य शादी (विवाह) हो खुशी का माहौल होना ही  है

बिलासपुर:- प्रीति  की रिपोर्ट

*घर पर मंगल कार्य शादी (विवाह) हो खुशी का माहौल होना ही है,और इस खुशी के माहौल में फटाके न जले ऐसा कैसे हो सकता है भला,*
*ऐसी ही एक (मंगल कार्य) विवाह में सब नाच रहे थे झूम रहे थे*,*साथ में फटाके फोड़ने का आनन्द भी ले रहे थे तभी अचानक, एक नौजवान मेहमान ने हाथ मे  पेपर बम को  लेकर* *जलाने का प्रयास किया प्रेशर से पेपर बम फूटा पेपर उड़े और प्रेशर सीधा आँख में घुसा, और आँख से* *दिखना हुआ बन्द, दर्द के मारे युवक कराह उठा, मेहमान युवक को लेकर पंहुचे eye स्पेसलिस्ट dr. संजय मेहता जी के यहाँ उन्होंने तुरन्त ट्रीटमेन्ट शुरू किया*,*और बताया आंख में गहरा जख्म है,तभी दिखना बन्द हुआ है अभी तक आंख की रोशनी नहीं आ पाई है।* *डॉ संजय मेहता जी ने बताया धीरे धीरे वापस रोशनी आने की ही संभावना है।*
*धन्यवाद डॉ संजय मेहता जी का उन्होंने ने हमे भरपूर सहयोग दिया।*
*समाज को यह संदेश देने का हमारा मकसद है, खुशियां मनाये, लेकिन बैंड बाजे के साथ ,नाच कर , न कि बम फटाकों के साथ खतरे मोल लेकर।इस संदेश पर समाज को गौर करना चाहिए