बिलासपुर:- मैहर दरबार तोरवा बिलासपुर में गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर मैहर दरबार कटनी से साईं नारायण दास जी विशेष रूप से बिलासपुर पहुंचे कार्यक्रम सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो कि नगर भ्रमण करते हुए वापस मेहर दरबार तोरवा पहुँच कर समाप्त हुई
प्रभात फेरी का जगह-जगह भक्तों के द्वारा फूलों की वर्षा करके आतिशबाजी करके स्वागत किया गया रात्रि 9 से 11:00 बजे महेर दरबार तोरवा में सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें कुंदन डोडवानी यश डोडवानी के द्वारा भक्ति भरे कई भजन गाए जिसमे गुरु की वाणी थी, गुरबाणी थी जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए इस अवसर पर पप्पू भैया ने अपने अमृतवाणी में साध संगत को गुरु की महिमा बताइ
बिन गुरु ज्ञान ना मिले
गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता है और गुरु नानक देव जी अपना सारा जीवन मानव जीवन के उद्धार के लिए लगाया जगह-जगह जहाँ वह जाते थे सारी संगत को अपनी अमृतवाणी से निहाल करते थे अपना सारा जीवन दीन दुखियों के उद्वार में लगा दिया आज भी आप गुरु नानक देव जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर ,आपको
सुख शांति समृद्धि मिलेगी ओर आप भगवान को भी प्राप्त कर सकते हैं वह जरूरत है सच्चे मन से भक्ति सिमरन और विश्वास की गुरु ने कभी भी इंसानों में भेदभाव नहीं किया हम इंसान ही इंसान में भेदभाव करते हैं जात-पात और धर्म की बात करते हैं भगवान ने हमें मानव जीवन दिया है सबको दो ✋हाथ दो 👀आंखें एक दो पैर दो 👂कान और एक 😘 मुहं दिया है जब भगवान ने भेदभाव नहीं किया है गुरु जब भेदभाव नहीं करते हैं तो फिर हम इंसान भेदभाव क्यों करते हैं सिर्फ थोड़े से स्वार्थ के लिए मतलब के लिए यही स्वार्थ और मतलब ही हमारा दुखों का कारण बनता है जब आप गुरु की भक्ति में लग जाएंगे तब आपकी आखों से यह आज्ञान कि पट्टी हट जाएगी और एक प्रकाश दिखाई देगा इसमें गुरु के द्वारा दिखाए हुए मार्ग में चलकर आपको भगवान की प्राप्ति होगी और मोंक्ष प्राप्त होगा
कार्यक्रम के आखिर में 555 दीपक जलाए गए 🎂 केक काटकर गुरु
को जन्मदिन की सभी संगत को बधाई दी
गुरु की डोली उतारी गई इस अवसर पर मैहर दरबार कटनी की दादी साहिबा जी बिलासपुर नहीं आ पाई पर सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण करके उन्होंने कार्यक्रम को देखा साथ संगत को गुरु के 555 में 55 में प्रकाश पर्व की लख-लख बधाइयां दी आखिर में अरदास की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी भक्तजनों के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मैहर दरबार सेवा समिति बिलासपुर के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा
भवदीय
विजय दुसेजा