हिन दिल  जी धड़कन में सांई सच्चो   सतराम  दास रहंदो आहे

बिलासपुर:- आज के इस भागम भाग जिंदगी में लोग मुस्कुराना भूल गए हैं टेंशन परेशानी में ही जीने लगे हैं पर कुछ ऐसे पल आते हैं जब मुस्कुराने का मन करता है और लोग हंसते हैं और एंजॉय करते हैं जैसे जन्मदिन बच्चों का हो तो लोग घर में ना  मनाकर आजकल होटल🏨 में  लोग जाते हैं पार्टी🎉🍻🎈 करते हैं,
ऐसा भी  एक परिवार है सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में रहने वाला जो सांई साधराम जी के नाम धारी है
रामचंद्र धर्मानी विनोद पलक धर्मानी के सुपुत्र यश धर्मानी के सातवां जन्म दिवस  के अवसर पर कोई होटल पार्टी  पिकनिक मनाने नहीं गए
बल्कि अपने घर पर ही अपने गुरु का सत्संग कीर्तन का आयोजन किया सचो सतराम धाम बिलासपुर के
भक्त भजन मंडली  के द्वारा  संध्या 5:30 बजे कार्यक्रम की

सांई सतराम दास जी और भक्त कंवर राम जी,सांई सतराम दास जी के फोटो पर  पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया भजन मंडली के द्वारा कई भक्ति भरे भजन  गाए  ,जिसे सुनकर  उपस्थित भक्तजन भाव विभोर हो गए  एवं सत्संग के माध्यम से उन्हें गुरु  की महिमा के बारे में बताया की सांई  सतराम दास सच्चे संत थे जिन्होंने हमेशा दीन दुखियों की सेवा की और सबको एक ही पाठ पढ़ाया सत्य के मार्ग पर चलना धर्म की राह पर चलना दीन दुखियों की सेवा करना इसमें ही आपका कल्याण होगा आपका उद्वार होगा

(सच की नाव डगमगा सकती है पर डूब नहीं सकती है ,ओर  झूठ की नाव बीच मझदार में ही डूब जाती है)



इसलिए हमेशा सत्य कर्म करना गुरु के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ही भक्त कंवर राम और सिंध के सरताज बने  गुरु का आशीर्वाद ही था और गुरु के दिखाए हुए राह पर चलकर  आगे बढे, लोग👫👬👭 आज भी  उन्हें याद करते हैं ऐसे सच्चे संतों की वाणी सुनना बड़े ही खुशी, गर्भ  की खुशकिस्मत  की बात है और उस राह पर चलकर हम भी प्रभु को पा सकते हैं वह अपने इस लोक के साथ-साथ परलोक को भी स्वार सकते हैं
कार्यक्रम के आखिर में आरती अरदास  की गई पल्लो पाया गया 🎂केक काटा गया प्रसाद वितरण किया गया आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांई  सच्चो सतराम धाम सेवा समिति बिलासपुर के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा


भवदीय
विजय दुसेजा