मौहरी टोल प्लाजा के पास कुछ आसामाजिक तत्वों ने चलती गाड़ी से किनारे खड़ी हुई गाड़ी में तोड़फोड़ की

घटना दिनांक 28/11/2024 को रात्रि लगभग 11:05 बजे मौहारी टोल प्लाजा के पास घाटी है। जिसमें ई-दक्ष केन्‍द्र, कलेक्ट्रेट सतना में पदस्थ प्रशिक्षक डॉ. ऋतुराज रूसिया अपने दो अन्य मित्र श्री सुनील कुमार गुप्ता एवं श्री अनिल कुमार गुप्ता के साथ अपनी स्वयं की अर्टिगा कार क्रमांक MP19ZC2690 से एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए नागौद गए हुए थे। लगभग रात्रि 11:03 बजे नागौद से सतना वापस आते समय मौहारी टोल प्लाजा पर जैसे ही पहुंचे तब फास्ट टैग में बैलेंस कम होने के कारण टोल प्लाजा वालों ने गाड़ी पीछे करके रिचार्ज करने के लिए कहा। किंतु पीछे एक काले कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे हुए 4 से 5 आसामाजिक तत्वों ने गाड़ी पीछे करने से इनकार कर दिया तथा गाड़ी से उतरकर बहस करने लगे। सभी नशे की हालत में थे। यह घटना देखकर टोल प्लाजा वालों ने बेरियल खोलकर अर्टिगा को बेरियल क्रॉस करके गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा। इसके पश्चात उन्‍होने बेरियल क्रॉस करके गाड़ी किनारे खड़ा कर दिए तथा रिचार्ज करने लगे तभी पीछे लगी हुई काले कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी क्रमांक MP19ZD5893 ने रात्रि लगभग 11:05 पर चलती गाड़ी से डंडा खिड़की से बाहर निकलकर अर्टिगा कार के पीछे के कांच को तोड़ दिया तथा तेज स्पीड से गाली देते हुए सतना की तरफ भाग गए। ऐसा भी प्रतीत हो रहा था कि खिड़की से कट्टा भी लहराते हुए दिख रहे थे। तब अर्टिगा के द्वारा सतना की तरफ जाकर पीछा करने की कोशिश की किंतु सिविल लाइन थाने तक पहुंचने के बाद जब स्कॉर्पियो गाड़ी नहीं मिली तब डॉ. ऋतुराज रूसिया ने अपने मित्रों के साथ सिविल लाइन थाने में उक्त घटना की FIR दर्ज करवाई तथा थाना प्रभारी से उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया।