गौवंश तस्कर के ऊपर पूर्व में दर्ज हैं कई आपराधिक मामले जहां गुढ़ थाना प्रभारी शैली यादव ने नेतृत्व में उनकी टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गुढ़। श्रीमान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एवं उप पुलिस अधीक्षक हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव और उनकी टीम के द्वारा गौ तस्कर का आरोपी लगातार फरार चल रहा था जहां गुढ़ पुलिस की टीम द्वारा कई बार उसके घर के साथ-साथ अन्य जगहों पर लोकेशन मिलने पर दबिश दी जा रही थी। जहां बीते दिन गुढ़ पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी युवक को महाडाड़ी से गिरफ्तार किया गया । आरोपी गुलबहार अली पिता गुलाम अली उम्र 53 वर्ष जिसके ऊपर पूर्व में भी रीवा बिछिया थाने में एवं गुढ़ थाने में 18 अपराधीक मामले दर्ज हैं। जिस पर गुढ़ थाना प्रभारी शैली यादव ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया जहां राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के तहत इस्तगासा तैयार कर श्रीमान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा के माध्यम से श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय रीवा के न्यायालय में पेश किया गया। जो माननीय जिला दण्डाधिकारिय महोदय द्वारा आरोपी का डिटेंन्शन वारंट जारी किया गया था । उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाना गुढ़ में अपराध क्रमांक दर्ज किया जिसमें आरोपी के ऊपर 244/24 धारा (1) गोवंश प्रतिशेध अधिनियम 2004 के संबंध में आरोपी गुलबहार अली से पूछताछ की गई जहां आरोपी के द्वारा किए गए अपराध के साथ-साथ अपराध में प्रयुक्त हुए लोहे की कुल्हाड़ी एवं तीन चाकू की भी जानकारी दी जिनको गुढ़ पुलिस ने आरोपी से जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल में भेज दिया गया।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम पता*
गुलबहारअली पिता गुलाब अली उम्र 53 वर्ष निवासी महाडाड़ी थाना गुढ़ जिला रीवा
*बरामद मशरुका*
एक अदद लोहे की कुल्हाड़ी, 3 अदद लोहे का चाकू
*इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. शैल यादव, से.उ.नि. सुरेश साकेत, प्र. आर. राकेश वर्मा, द्वारिका पटेल, अयोध्या प्रसाद प्रजापति, रामरतन वर्मा, आरक्षक. मनोज निनामा, अनिल दाहिया, राजकुमार गुप्ता, विष्णु प्रजापति, मयंक गौतम, सैनिक. रामनाथ पटेल, संतोष मिश्रा, राजेश सिंह महत्वपूर्ण भूमिका रही इस कार्यवाही में।