नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती हैं। दिसंबर 2024 के लिए खबर है कि आज से 19 किलो वाला कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। अच्छी बात यह है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल (IOCL) से मिली जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर 2024 से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
*लगातार पांचवें महीने बढ़ोतरी*
कमर्शियल रसोई गैस के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा है। हालांकि यह लगातार पांचवां महीना है जब कीमतें बढ़ाई गई हैं। नवंबर में 19 किलो वाला सिलेंडर 62 रुपये महंगा हुआ था। 1 अक्टूबर को कीमत 1740 रुपये प्रति सिलेंडर थी।