श्री सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चक्करभाटा में चालीहा महोत्सव संत सांई लाल दास जी एवं पंडित पूरन लाल शर्मा जी व पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा अखंड ज्योत प्रजवलित करके आरंभ हुआ
सांई जी चालीस दिन तक मोन रहकर भक्त जनो के लिए सादना करते हैं
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:00 बजे सांई जी के द्वारा ढोल बाजे के साथ मंदिर से निकलकर बाबा गुरुमुख दास जी कुटिया में पहुंचे पूजा अर्चना की उसके बाद मंदिर पहुंचकर ध्वज वंदन किया गया गौ माता की पूजा अर्चना की गई गर्भ गृह में भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास जी विराजमान मूर्ति पर माठा ठेका पूजा अर्चना की सिमरन किया भक्त दिलीप मोटवानी के द्वारा भगवान झूलेलाल अमर कथा का ग्रंथ का पाठ आरंभ किया जो की 40 दिनों तक यह पाठ प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे किया जाएगा और 40 वे दिन भोग लगाया जाएगा ,
सांई जी के द्वारा पंडित शर्मा जी का स्वागत और सत्कार किया गया मंदिर से निकलकर तालाब पहुंचे जहां पर पूजा अर्चना की वापस मंदिर पहुंचे सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया वह नाश्ते की व्यवस्था की गई इन 40 दिनों में अलग-अलग देश के शहरों से संत महात्मा जन नेता अभिनेता मंदिर पहुंचकर चालीहा महोत्सव में शामिल होंगे
वह संत जन अपनी रुहानी दर्शन देकर अपनी अमृतवाणी से भक्तों को निहाल करेंगे इस 40 दिनों में प्रतिदिन नितनेम होने वाले कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे आरती 10:00 बजे झूलेलाल अमर कथा ग्रंथ का पाठ 10:30 बजे प्रसाद वितरण संध्या 7:00 बजे महा आरती 7:30 बजे प्रसाद वितरण रात्रि 10 से 12:00 बजे झूलेलाल भगवान की धूनी वह भजन कीर्तन इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप सिंधी महिला मंडल और पूज्य सिंधी पंचायत चक्करभाटा, के सभी सदस्यों का सहयोग रहा है
भवदीय
विजय दुसेजा