
विजय की कलम
( संपादकीय)
एक कहावत बहुत पुरानी है विनाश काले विपरीत बुद्धि जीसका विनाश सामने होता है उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है चाहे वह इंसान हो चाहे वह देश हो हाल ही में जिस तरह चीन ने छोटे-छोटे देश को कर्ज देकर अपने जाल में फंसा कर और उन्हें अपना गुलाम बना दिया और कुछ देश अपनी सोच और कटर पंथीयों के कारण गुलाम बन गए इसी कड़ी में भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश भी अब कटर पंथीयों की जाल में फंसकर कंगाल और गुलाम बनने जा रहा है जब से शेख हसीना सरकार का टकता पलट करके यूनुस सरकार आई है जो की मात्रा 3 महीने के लिए प्रधानमंत्री बने थे ताकि उसके बाद चुनाव करा सके पर सत्ता में आने के बाद कटर पंथीयों के साथ मिलकर वह चीन पाकिस्तान और अमेरिका के साथ मिलकर बड़ा गेम खेल रहे हैं यह गेम है सत्ता में रहने का वह हिंदुओं को टॉर्चर किया जा रहा है उनके मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और गलत आरोप लगाकर उन्हें अंदर किया जा रहा है और कटर पंथीयों के द्वारा द्वारा सरेआम हिंदुओं को मारा जा रहा है बहन बेटियों की असमत लूटी जा रही है और पुलिस व सेना आंखें बंद करके बैठी है इस बात के सबूत हैं कि यूनूस सरकार यह सब जानबूझकर कर रही है और यह सब पाकिस्तान के इशारे पर हो रहा है इस बात का सबूत जिस तरह टीवी चैनल में बताया जा रहा है कि यूनूस पाकिस्तान यात्रा पर गए और वहां के प्रधानमंत्री से मुलाकात की पाकिस्तान से अब शक्कर वह हथियार खरीदे जा रहे हैं जो कि पहले भारत से शक्कर आयत की जा रही थी अब पाकिस्तान से व्यापारिक संबंध बनाए जा रहे हैं ताकि डूब रहे पाकिस्तान को बचाया जा सके वह भारत को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सके पर वह यह बात भूल जा रहा है कि जिस डाली में बैठा है वह डाली भारत की है भारत अगर नहीं होता तो बांग्लादेश कब का कंगाल बन चुका होता पर कहते हैं
( ना विनाश काले विपरीत बुद्धि)
उनकी बुद्धि , भ्रष्ट हो गई है और चला है भारत को गिराने के लिए और उसे आंख दिख रहा है जिस भारत ने उस बांग्लादेश का जन्म कराया उनके लोगों को बचाया पाकिस्तान के जुल्मों सितम से आज वही बांग्लादेश के कट्टरपंथी लोग हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं और भारत को आंखें दिखा रहे हैं और यह सब देखकर पाकिस्तान के कट्टरपंथी और वहां की मीडिया खुश हो रही है पर याद रखना बहुत जल्द पाकिस्तान के टुकड़े होंगे साथ में ही बांग्लादेश कंगाल देश बन जाएगा कटोरा लेकर भीख मांगेगा पर उसे भीख भी नहीं मिलेगी और जो अकड़ वह दिखा रहा है ना उस अकड़ को भारत को तोड़ने में 5 मिनट से भी ज्यादा समय नहीं लगेगा हम जब तुम्हें बचा सकते हैं तो तुम्हें तुम्हारी औकात दिखा भी सकते हैं इतनी शक्ति भारत में है पर न जाने क्यों मोदी सरकार चुप बैठी है और यह सब तमाशा देख रही है अगर वह बांग्लादेश को एक तमाचा मार दे तो बाकी पड़ोसी देश अपने आप ठीक हो जाएंगे और वक्त की पुकार भी यही है कि बांग्लादेश को उसकी औकात बताई जाए और यूनूस सरकार को भी बता दिया जाए कि तुम जिसके इसारे पर नाच रहे हो वह भी तुम्हें बचाने नहीं आएंगे और वापस तुम वही जाओगे जहां से तुम निकाल कर आए हो ,इसलिए ज्यादा उचको मत और हिंदुओं पर अत्याचार जो हो रहा है उसे बंद करो वरना तुम्हारा हाल तो बुरा होगा ही साथ में बांग्लादेश का कंगाल होना भी तय है और जो कट्टरपंथी हवा में उड़ रहे हैं उन्हें भी बता दिया जाए कि ज्यादा मत उड़ो तुम्हारे पंख काटना भी हमें आता है और तुम्हें अंदर करना भी हमें आता है और जितना तुम जुल्मों सितम करोगे हमारे हिंदुओं पर उससे ज्यादा तुम्हें तकलीफ होगी क्योंकि अब हिंदू जाग चुका है कहीं ऐसा ना हो कि भारत के हिंदू बॉर्डर पार करके तुम्हें औकात बताने आ जाए इसलिए वक्त की पुकार यही है सुधर जाओ वरना हमें सुधारना भी आता है अब हम एक हैं और सैफ हैं और एक रहेंगे ,
अपने हिंदू भाइयों के लिए बॉर्डर किया समुंदर पार करके आएंगे
पूरे देश के हिंदुओं को अब एक होना होगा और एक आवाज से बांग्लादेश को सबक सिखाना होगा ताकि उसकी गूंज पूरे विश्व में भर में गूंजे और पूरे विश्व में जीतने भी देश हैं जहां हमारे हिंदू भाई रहते हैं वहां पर कोई भी देश हमारे हिंदु भाईयो पर आखं उठाकर देखने की कोशिश ना करें उसे टच करने की कोशिश ना करें इसके लिए जरूरी है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की सरकार को उखाड़ फेंका जाए और वापस शेख हसीना सरकार को लाया जाए
इसके लिए मोदी सरकार को निद्रा से जागना होगा वह कड़े कदम उठाने होंगे सिर्फ भाषण नहीं देना है बल्कि जमीनी स्तर पर करके दिखाना होगा
भवदीय
विजय दुसेजा