संवाददाता विजय दुसेजा कि रिपोर्ट
बिलासपुर ///चकरभाठा आजकल के समय में इस भागम भाग जिंदगी में हर कोई सिर्फ अपने लिए जीना चाहता है अपने लिए कमाना चाहता है अपने लिए घूमना फिरना चाहता है अपने लिए कार्य करना चाहता है बहुत कम ऐसे लोग हैं जो संतों के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बना रहे हैं वह सेवा कार्य कर रहे हैं उनमें नगर की एक ऐसी संस्था है साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर जो विगत कई सालों से सेवा कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए आगे बढ़ रही है और निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रही है और हर महा कुछ न कुछ सेवा के कार्य इनके द्वारा किए जा रहे हैं इसी कड़ी में इस ठंड के मौसम में जरूरतमंद 33 परिवारों को सुखा राशन प्रदान किया गया जब यह राशन दिया गया जरूरतमंद परिवारों को तो उनकी खुशी देखकर ही मन को जो तसल्ली मिली वह शांति मिली और एक अनुभव खुशी का मिला वह अलग ही है जैसा कि सपना कलवानी ने बताया संस्था प्रमुख ने कि हमारे दादा हमेशा कहते थे की सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं और सेवा एक ऐसी चीज है जो अनमोल है और जब यह अनमोल चीज आप किसी दूसरे को देते हो तो वह रिटर्न आपको जरूर मिलेगी और कभी भी सेवा कार्य करते समय घमंड मत करना और हमेशा सेवा के कार्य झुक कर किया करें ताकि जो सामने वाला है उसे ऐसा ना लगे कि उसकी जरूर का हम मजाक उड़ा रहे हैं या फायदा उठा रहे हैं और आपको खुश होना चाहिए कि अगर यह जरूरतमंद ना होते तो आप सेवा किसकी करते तो इन जरूरतमंद लोगों ने ही आपको सेवा करने का मौका दिया है इसलिए उनका भी शुक्रिया कीजिए और उस ऊपर वाले का भी शुक्रिया कीजिए कि उसने आपको इतना धन दिया है वह इस लायक बनाया है कि आप दूसरों की मदद कर सके सेवा कर सके दादा के बताए हुए मार्ग पर ही हम चलकर प्रतिमा माह कुछ ना कुछ सेवा कार्य करते रहते हैं और आज इस पूनीत सेवा कार्यों में दादा साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर ईकाई के सभी साथियों का विशेष सहयोग रहा