
🌈 *अमर ज्योति की प्रेरणा से शादी की 35 वी सालगिरह पर पति पत्नी ने लिया देहदान का संकल्प*
‼️ *पति-पत्नी का रिश्ता ईश्वर बनता है यह एक अटूट रिश्ता है इस अटूट पवित्र रिश्ते की अनूठी मिसाल पेश करते हुए सिन्धी कॉलोनी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी राजेश शामवानी ने शादी के 35वी सालगिरह पर धर्मपत्नी श्रीमती सपना शामवानी ज़ी के साथ मेडिकल कॉलेज के अध्ययनरत छात्रों के लिए मरणोपरांत देहदान का संकल्प लेकर समाज के सामने मानवता की एक मिसाल कायम की है*
🎤 *संयोजक श्री मनोहर डिगवानी ने कहा देह का दान मानवता की सेवा के लिए श्रेष्ठदान है क्योंकि मानव की देह से मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं और आमतौर पर देखा गया कि हजारों में एक या दो ही देहदान होता है*
🎤 *विनोद गेलानी ने कहा अमर ज्योति ने नेत्रदान के साथ-साथ देहदान की अलख ज्योति जगाने का बीड़ा उठाया है अमर ज्योति की प्रेरणा से अभी तक 43 लोगों ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया है यह 45 वा संकल्प है जबकि 2️⃣ देह मेडिकल कॉलेज को सोपी जा चुकी है
*