मुंबई (महाराष्ट्र) : कल रात को महालक्ष्मी रेस कोर्स मुम्बई में दिलजीत दोसांज का प्रोग्राम था जिसमें मुम्बई में फैशन डिजाईन का कोर्स कर रही छत्तीसगढ़ की छात्रा सान्या ग्वालानी ने दिलजीत के साथ स्टैज पर परफ्राम किया और हजारों युवाओं का दिल जीत लिया। दिलजीत अपने दिल लुमिनाती प्रोग्राम के लिए पूरे देश में शो कर रहे हैं, आज उनका यह शो महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित था।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
दिलजीत अपने गानों और स्टैज प्रोग्राम के लिए न केवल देश में बल्कि विदेश में भी बहुत फेमस हैं। भारत के युवाओं में उनके लिए माईकल जैक्सन के जैसी दिवानगी रहती है। दिलजीत दोसांझ जितने फेमस हैं उतने ही विवादित भी रहे हैं। उनके शराब, नशे, ड्रग्स के गानों के कारण कई प्रदेश की सरकारों की आंख की किरकिरी बने रहते हैं।
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
अभी अभी उनके प्रोग्राम को लेकर आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु की सरकार ने उन पर बहुत कड़ी एडवाईजरी जारी की थी और कहा था की वे स्टैज से शराब, नशे, ड्रग्स के गीत बिलकुल भी न गायें। कल के मुम्बई के परफॉरमेंस के लिए भी महाराष्ट्र की सरकार ने सख्त एडवायजरी जारी की थी और कहा था की वे स्टैज में बच्चों को न बुलाऐं और न ही युवाओं को नशे की तरफ प्रेरित करने वाले गीत परफॉर्म करें।