कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे ख़ुशी से खिले, राधास्वामी नगर में सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया का भव्य आयोजन।

रायपुर : सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया लगातार मानव सेवा के कार्य कर रही है, इसी तारतम्य में रोज के हिसाब 250 कम्बलों का वितरण गरीबों को कर रही है, ऐसे में राधास्वामी नगर भगवान झूलेलाल मंदिर में संस्था के सदस्यों पर भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद हुआ, यहाँ कम्बल वितरण के दौरान उम्मीद से दुगुनी भीड़ आ गई, लेकिन भगवान झूलेलाल की कृपा से संस्था ने सभी की बराबर पूर्ति की, सभी को कम्बल प्राप्त हुये, यहाँ संस्था ने 500 से ज्यादा कम्बल बांटे। जिसे पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और सेवा भाव से कम्बल बाँटने वाले भी अभिभूत हुये। संस्था के प्रमुख ललित जैसिंघ ने इस अवसर पर कहा कि मुझे काफी ख़ुशी हुई कि आयोजन अच्छी तरह से सम्पन्न हुआ, यहाँ भगवान झूलेलाल के आशीर्वाद ने कार्यक्रम भव्य और बेहतर रूप लिया। सभी के चेहरे खुशियों से भरे देखकर मुझे भी आत्म संतुष्टि और ख़ुशी प्राप्त हुई, मुझे आज भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

इस विशाल आयोजन को लेकर ललित जैसिंघ ने बताया कि आज कम्बल वितरण का चौथा दिन था, यहाँ भाटागांव, प्रोफेसर कॉलोनी, मठपारा, सुभाष नगर, मठपुरेना, नहर क्षेत्र, रिंग रोड किनारे बस्तियों से सैकड़ों लोग कम्बल का दान लेने पहुंचे, कम्बल मिलने के बाद सैकड़ों लोगों अपनी ख़ुशी जाहिर की। यहाँ उपस्थित सभी लोगों ने कम्बल मिलते ही जय श्रीराम के नारे भी लगाये। कम्बल लेने के लिये दोपहर से भारी भीड़ जुटने लगी थी। बच्चे, बुजुर्ग, महिलायें सभी कम्बल लेने पहुंचे थे। इस विशाल कार्यक्रम में सिन्धी समाज की संस्थाओं के प्रमुखजन भी शामिल हुये।

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

इस कार्यक्रम को आयोजित करने में ललित जैसिंघ ने बताया कि स्व. कांता देवी जसवानी, स्व. हरीराम तलरेजा, स्व. मोहनलाल तलरेजा, स्व. शंकरलाल रामनानी, स्व. हरीराम सिदारा की याद में कंबल वितरण किया जा रहा है। कंबल वितरण के इस कार्यक्रम में सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, अमर गिदवानी, सुनील कुकरेजा, डॉ. एन. डी. गजवानी, राधास्वामी नगर पंचायत अध्यक्ष चंदर देवानी, धनेश मटलानी, अमर चंदनानी, महेश खिलनानी, आकाश बजाज, कन्हैया खेमानी, विष्णु नागवानी, महेश डेंगवानी, मनोहर डेंगवानी , सुंदरदास देवानी, विजय भाई, अनिल डेंगवानी, महिला मंडल की गीता देवानी, अनीता रजवानी, नीलम कुकरेजा, प्रेरणा लेडवानी इस अवसर पर राधास्वामी नगर पंचायत के सभी सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन में संस्था “सहयोग” का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।