श्री झुलेलाल मंदिर में 101 जोड़ों के द्वारा हवन यज्ञ किया जाएगा 25 दिसंबर को

बिलासपुर:- वैसे तो 25 दिसंबर को मसीह समाज के द्वारा क्रिसमस के रूप में देश भर में मनाया जाता है पर इस दिन श्री झूलेलाल मंदिर  झूलेलाल नगर चक्कर भाटा में अपनी सनातन संस्कृति को बढ़ाते हुए वह नई पीढ़ी को और लोगों को जागृत करते हुए संतलाल  सांई जी के सानीधय में 101 जोड़ों के द्वरा सुबह 10:00 बजे मंदिर के परागण में हवन यज्ञ किया जाएगा और साथ में तुलसी पूजन का भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है मंदिर के सेवादारी प्रकाश जेसवानी ने बताया कि अपने सनातन संस्कृति को युवा पीढ़ी व बच्चों  तक पहुंचाने के लिए वह उन्हें बताने के लिए अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और सोशल मीडिया के माध्यम से सभी सिंधी समाज के लोगों को हिंदू धर्म से जुड़े लोगों को भी कहा गया है कि वह इस दिन तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाये वह अपने बच्चों को भगवान रामचंद्र जी कृष्ण भगवान जी भोलेनाथ जी बजरंगबली बनाकर कार्यक्रम का आयोजन करें वह मंदिर में भी लेकर आए जो हमारा धर्म है और जो हमारी संस्कृति है हमें अपने तीज त्यौहार अपने कार्यक्रम को मानना है वह उसे आगे बढ़ाना है ताकि हमारे जो छोटे-छोटे बच्चे हैं अभी से उन्हें संस्कार मिलने चाहिए वह अपनी संस्कृति जुड़ेंगे तभी हमारी जड़े मजबूत होगी और जब जड़े मजबूत होगी तभी हमारा धर्म आगे बढ़ेगा 1 जनवरी को  झूलेलाल मंदिर में 501 पूज्य बहराणा साहेब निकला जाएगा 21 जनवरी को बाबा गुरमुख दास साहेब जी के  वरसी महोत्सव पर निशुल्क जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया है वह महाशिवरात्रि के अवसर पर निशुल्क सामाजिक विवाह का आयोजन किया गया है एवं दशहरे के दिन निशुल्क मुंडन संस्कार का आयोजन किया जाता है वह बीच-बीच में भी कई  तीज त्यौहार व कार्यक्रम मंदिर में मनाए जाते हैं ताकि सनातन धर्म को संस्कृति  जन-जन तक पहुंचे इस पूरे आयोजनों को सफल बनाने में श्री झुलेलाल सेवा समिति बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के सभी सदस्य लगे हुए हैं

भवदीय
विजय दुसेजा