ढेर सारी स्मृतियों के साथ बर्जेस एलुमनी मीट 2024 का हुआ समापन





बिलासपुर। दो दिन तक चले बर्जेस अंग्रेजी शाला के पूर्व छात्र-छात्राओं का एलुमनी मीट ढेर सारी सुनहरी यादों के साथ संपन्न हुआ, 21 और 22 दिसंबर को आयोजित इस एलुमनी मीट में देश विदेश के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिनका पंजीयन पूर्व से ही किया जा चुका था आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु पिछले 6 माह से लगातार बैठके और तैयारीयां की जा रही थी लगभग 3000 लोगों से संपर्क करने की कोशिश की गई और 500 लोगों का एक भव्य मिलन समारोह संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में एलुमनी ने दो दिन सब कुछ भूल कर अपने आप को वापस स्कूल में पाया, फिर से एलुमनी की असेंबली हुई उन्हें पी टी कराई गई, सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं का मंच से परिचय प्राप्त किया गया, इस कार्यक्रम में इसी विद्यालय से पढ़े कई पूर्व छात्र-छात्राओं का मंच से सम्मान भी किया गया जिन्होंने विभिन्न उच्च स्थान को प्राप्त किया है, जिनमें छत्तीसगढ़ महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे, कर्नल अभिषेक श्रीवास्तव, कमांडर संदीप मुरारका, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट दीपांकुर नाथ, इसरो के वैज्ञानिक राजीव चतुर्वेदी, एडिशनल कलेक्टर उमाशंकर बांधे समेत कई विभूतियों का सम्मान किया गया, द्वितीय दिवस में दीप प्रज्वलन के पश्चात समस्त पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों का मंच से सम्मान किया गया जिसमें लगभग 32 पूर्व शिक्षकों का एवं 48 वर्तमान शिक्षकों का स्कूल के समस्त कर्मचारियों का भी मंच से सम्मान किया गया, उसके उपरांत उपस्थित एल्यूमिनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, उसके पश्चात एहसास बैंड,आशीष लाइव ने अपने बैंड की प्रस्तुति दी, इस कार्यक्रम के बाद सभी एलुमनी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, कार्यक्रम का समापन मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका रागिनी त्यागराज की शानदार प्रस्तुति के साथ किया गया और आयोजकों ने जल्द पुनः मिलने का ऐलान किया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संजय मुरारका,वेंटेश अग्रवाल, शरद मुरारका, प्रिंस मल्होत्रा,गिरधारी सोनी, राकेश गोयल, करण सिंह,सुमित टाह, आशीष सिंह परिहार,सौरभ श्रीवास्तव, शालू तुलस्यान, रोहित सराफ, समीर शुक्ला ने प्रमुख भूमिका निभाई, इस कार्यक्रम हेतु स्कूल के शिक्षक सी के झा , जावेद अली और 1994 बैच के सुपर सीनियर सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी एवं डीएफओ सत्यदेव शर्मा का भरपूर मार्गदर्शन मिला।