साधु वासवानी सेंटर के द्वारा वृद्ध आश्रम  में व  रेलवे स्टेशन पर भोजन सेवा दि

बिलासपुर नगर की समाज सेवा में अपनी अग्रणी  भूमिका निभाने वाली संस्था साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा सेवा के कार्य निरंतर जारी है ठंडी हो बरसात हो या गर्मी हो धूप हो छांव हो जैसा भी समय हो दिन हो या रात हो बस 💜❤दिल में एक जज्बा रहता है की सेवा करनी है और निकल पड़ते हैं जरूरतमंदों की सेवा के लिए जहां से भी मैसेज आ जाए संदेश आ जाए या जानकारी मिले तो निस्वार्थ सच्चे 💜❤दिल से मन से तन  से सेवा के कार्यों में जुट जाते हैं ठंड के मौसम में भी जहां लोग पिकनिक मनाने के लिए क्रिसमस मनाने के लिए नए वर्ष मनाने के लिए देश-विदेश में घूमने जा रहे हैं अपने   बड़े बुजुर्गों  व माता-पिता को छोड़कर एंजॉय करने ऐसे समय में जो दीन दुखियों की जरूरतमंदों की सेवा में अपना तन मन धन लगाए असल में सच्चा इंसान वही है घूमने के लिए किसी को मना नहीं है घूमे फ्रीरे अच्छी बात है पर जब जरूरत आपको अपने घर में हो समाज में हो और इंसान को हो तब उस समय यह सब बाहर जाना व्यर्थ है पर हर कोई इस बात को नहीं समझ सकता है अगर समझ जाते  तो राम राज्य अपने आप आ जाता, संस्था के प्रमुख सपना कलवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के द्वारा वृद्ध आश्रम बिलासपुर में भोजन की सेवा दी अपने हाथों से घर का बना हुआ शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाकर लाए जिसमें दाल चावल आलू बैंगन की सब्जी रोटियां फ्रेंड्स फल में केला 🍌 खीर और वृद्ध  जनों को खिलाया जब  उनहोने भोजन  ग्रहण किया तो उनका तन के साथ-साथ मन भी तृप्त हुआ वह दिल से एक ही दुआ निकली खुश रहो और यह सेवा के कार्य सदा आपके चलते रहे उनकी मुस्कान वह 👧👦 देखकर संस्था के सभी सदस्य धन्य हुए कारवा यही नहीं रुका विद्याआश्रम  में सेवा देने के बाद  संस्था के  सदस्य पहुंचे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जहां पर और भी जरूरतमंद इनका इंतजार कर रहे थे वहां पर भी  शुद्ध भोजन घर का बना हुआ जरूरतमंदों को वितरण किया गया वह उनके चेहरे की मुस्कान देखकर संस्था के सभी सदस्य भी प्रफुल्लित हुए और ऊपर से दादाजी भी साधु वासवानी जी देख रहे होंगे कि उनके संस्था के सदस्य किस तरह  निस्वार्थ   भाव से सेवा में लगे हुए हैं और वहां पर भी बहुत प्रसन्न हो रहे होंगे आज के सेवा कार्यों में साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के  सभी सदस्यों का भरपूर व विशेष सहयोग रहा

भवदीय
विजय दुसेजा