बिलासपुर—:बी आई एन व्यापार मेला का आयोजन 10 जनवरी से 14 जनवरी तक सांइस कॉलेज सीपत रोड सरकंडा बिलासपुर में किया गया था जिसमें कई लोगों ने अपने अलग-अलग स्टाल लगाए थे
एक स्टॉल था भारत मसाले का यह कंपनी उड़ीसा की है इसके एमडी हैं मिस्टर सुनीता कुमार पांडा डायरेक्टर श्रीमंत कुमार पांडा आरसीएम मंगल दास वह सब उड़ीसा से आए थे एवं यहां पर स्टाल लगाया था मसाले का इसमें घर में उपयोग करने वाले सभी प्रकार के मसाले उपलब्ध थे शाकाहारी एवं चिकन मसाला मटन मसाला हल्दी नमक मिर्च धनिया मिक्स मसाला जिरा सभी प्रकार के मासाले उपलब्ध थे साथ में सेवइयां पापड़ भी उपलब्ध थे एवं आने वाले ग्राहकों को टेस्ट भी कराया जाता था और साथ में डिस्काउंट भी एवं गिफ्ट भी दिया जाता था बड़ी संख्या में मेले में आने वाले लोग अधिक से अधिक घर में उपयोग के लिए मसाले एवं सामान की खरीदारी की कई ग्राहकों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वह अलग-अलग प्रकार के मसाले इस्तेमाल करते हैं पर घर जैसी खुशबू नहीं आती है नहीं घर जैसा स्वाद मिलता है जैसे हमारे बड़े बुजुर्ग मसाले को घर में कुटर्ते थे पिस्ते थे पर इन मसाले की बातें अलग है ऐसा लगता है कि अपने घर के मसाले हैं इनमें सुगंध भी है खुशबू भी है और स्वाद भी है और रेट भी कम है बिलासपुर में इसकी एजेंसी शंकर नागदेव के पास है व्यापार विहार में इनका फर्म है नाम है हरिओम एजेंसी विगत 6 माह से एजेंसी लिए हुए हैं उन्होंने भी बताया कि बहुत अच्छी क्वालिटी के मसाले है एवं गुणवत्ता का बहुत ध्यान रखा जाता है कोई भी मिलावट और रासायनिक कलर का प्रयोग नहीं किया जाता है शुद्ध देसी मसाले ही आपको मिलेंगे और यह कंपनी विगत 30 सालों से अपनी सेवाएं दे रही है जोकि कटक उड़ीसा में है बिलासपुर में अगर किसी को भी मसाले की जरूरत हो तो वह व्यापार विहार में संपर्क कर सकते हैं शंकर नागदेव से जिनका नंबर है 98271 51979