राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार में संसद सदस्य मा. शंकर लालवानी सांसद इंदौर को नामांकित करने का अयोध्या सिंधी समाज ने स्वागत किया गया है।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश रूपन ने नामांकन का वह पत्र भी जारी किया है,जिसके द्वारा अवर सचिव भारत सरकार अनिल कुमार द्वारा संबंधित को यह जानकारी दी गई है।
पत्र में बताया गया है कि माननीय संसदीय कार्य मंत्री द्वारा राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद में इंदौर के मा. सांसद मा शंकर लालवानी जी को भारत सरकार के नियंत्रणाधीन इस स्वायत्तशासी संस्था में नामांकित किया गया है।
इसका स्वागत करने वालों में श्री रुपन के साथ, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतराम छाबड़ा, सिंधी सेंट्रल पंचायत रामनगर के मुखिया ओमप्रकाश अंदानी, सिन्धु सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन मध्यान, पूर्व अध्यक्ष भक्त प्रह्लाद सेवा समिति व शिवालय सिंधी पंचायत के मुखिया राजकुमार मोटवानी, सामाजिक कार्यकर्ता ओम मोटवानी, बलदेव हासानी, मुखिया संत नवल राम पंचायत हरीश मध्यान, मुखिया बूलचंद चंगुलानी, सिंधु संस्कृति संरक्षण समिति के महेश आहूजा, संतोष सेहता सहित अनेक गणमान्य स्वजातीय बंधुओं ने इसका स्वागत किया है।
सांसद शंकर लालवानी जी को इस हेतु विश्व प्रकाश “रूपन ” ने बधाई प्रेषित की है