सबसे बड़ा शक्तिपीठ हिंगलाज माता का मंदिर है, मंहत गुरु अनंत पूरी गोस्वामी जी

श्री दुर्गा मंदिर मढ़ी लिली चौक रायपुर के महंत श्री सद्गुरु आनंत पूरी गोस्वामी जी गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन कोटा बूंदी राजस्थान से आए हुए भक्तजन के साथ 51 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ महामाया देवी रतनपुर पहुंचे विधी विधान के साथ पूजा अर्चना की महामाया देवी माता के दर्शन किए विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना कि वह भैरव बाबा मंदिर भी पहुंचे वहां पर मथा टेका इस अवसर पर हमर संगवारी से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि


सनातन धर्म की सदा विजय हो समाज में आपसी भाईचारा प्रेम बना रहे एकता बनी रहे इसके लिए प्रार्थना की ओर आज का दिन बड़ा ही शुभ है गुप्त नवरात्रि आरंभ हो चुकी है उसका दूसरा दिन है एवं आज शुक्रवार माता संतोषी का दिन है ओर हमारे आराध्य देव भगवान झूलेलाल का भी दिन है और सनातन धर्म का सबसे बड़ा कुंभ का मेला भी प्रयागराज में चल रहा है ऐसे पावन दिनों में हमें महामाया देवी रतनपुर आने का मौका मिला माता रानी के दर्शन करने का अवसर मिला हम बड़े भाग्यशाली हैं जो यहां पहुंचे हैं

समाज के लोगों को यह संदेश देना चाहेंगे कि निस्वार्थ सेवा के पीछे भागे जब सच्चे मन से सेवा करोगे तो आपको अपने आप सारे फल व सुख मिल जाऐंगे कियोंकि जब इंसान स्वार्थ वश कुछ पाने के लिए सेवा करता है तो उस सेवा का कोई मोल नहीं रहता है जब वह बगैर कुछ स्वार्थ के सेवा करें तब उसकी सेवा सफल होती है वह अनमोल होती है हम माता रानी से प्रार्थना करते हैं विश्व का कल्याण हो आपसी भाईचारा प्रेम देश में बना रहे हैं देश तरक्की करें आगे बढ़े सनातन धर्म का झंडा लहराता रहे समाज में जो कुरीतियां हैं वह दूर हो सभी में आपसी प्रेम वह एकता समाज बनी रहे इस अवसर पर हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा एवं गोविंद दुसेजा भी गुरु जी के साथ रतनपुर पहुंचे और माता रानी के दर्शन किए