सिंधी युवक समिति ने किया मंहत गुरु अनंत पूरी गोस्वामी जी का स्वागत व सम्मान

बिलासपुर नगर की सबसे पुरानी युवाओं की समिति सिंधी युवक समिति के द्वारा श्री दुर्गा मंदिर मढ़ी लिली चौक रायपुर के महंत श्री सद्गुरु अनंत पुरी गोस्वामी जी का बिलासपुर आगमन पर नेहरू चोंक में फूलों की माला पहनाकर स्वागत एवं पाखर पहनाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर महंत अनंतपुरी गोस्वामी जी ने संस्था के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, संरक्षक अमर बजाज, पदाधिकारी मोहन मदवानी, हरिकिशन गंगवानी, को सिंधी समाज की कुलदेवी हिंगलाज माता जी का छाया चित्र भेट किया, व संस्था के सदस्यों ने गुरुजी से आशीर्वाद लिया गुरु जी ने कहा कि सिंधी समाज कि जैसे कुलदेवी हिंगलाज माता है ओर आराध्य देव भगवान झूलेलाल है
इनका छाया चित्र


हर सिंधी समाज के घर में वह दुकान में हिंगलाज माता जी व भगवान झूलेलाल का छाया चित्र होना चाहिए यह हमारी पहचान है समाज को जितने भी छाया चित्र चाहिए हिंगलाज माता के हमारी ओर से निशुल्क प्रदान किए जाएंगे हमारा एक अभियान भी चल रहा है

(घर-घर हिंगलाज माता हर घर में कुलदेवी हिंगलाज माता )

संस्था के अध्यक्ष व पदाधिकारी ने कहा कि बहुत जल्द बिलासपुर में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन करेंगे यहां पर समाज की कुल देवी हिंगलाज माता का छाया चित्र गुरु जी के माध्यम से निशुल्क प्रदान कीए जाएगे वह समाज में जागरूकता लाने के लिए भी युवक समिति के द्वारा कार्य किया जाएगा,