शपथ ग्रहण सुखेजा जी की मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ

सतना। प्रिंटर्स एसोसिएशन का आज शपथ ग्रहण समारोह विंध्य चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा जी की मुख्य अतिथि में विंध्य चेम्बर सभागार में संपन्न हुआ। प्रिंटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष संजय शाह, उपाध्यक्ष चुन्नू कुशवाहा चंदन, सचिव संजय अग्रवाल, सह सचिव प्रणव गुप्ता मोंटी, कोषाध्यक्ष अमित शर्मा ,मीडिया प्रभारी विशाल अग्रवाल आशी, अंकेक्षण सिंघई संजय जैन सीए, सांस्कृतिक संयोजक अनिल पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य रजनीश अग्रवाल, विजय त्रिपाठी, रोहित जैन, राहुल सिंह परिहार, आर्य केशरी, विवेक सोनी विक्की, बृजेश गर्ग भोले, अनिल लहंगीर एवं रविराज गुप्ता ने शपथ ग्रहण की।
मुख्य अतिथि श्री सतीश सुखेजा ने प्रिंटर्स एसोसिएशन की शपथ ग्रहण कराते हुए विंध्य चेम्बर का हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया गया । वही संस्था अध्यक्ष संजय शाह ने भी सभी वरिष्ठों के आर्शीवाद से संस्था को अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सहयोग से गति देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल आर्शीवाद ने किया