सतना शहर में पहली बार मेडिकल मैराथन


200 से भी ज्यादा डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टूडेंट दौड़े


मिनी 5 किमी मैराथन के माध्यम से अंगदान जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन


सतना:-  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), सतना और शासकीय मेडिकल कॉलेज, सतना के संयुक्त तत्वावधान में आज मिनी 5 किलोमीटर मैराथन का सफल आयोजन किया गया। इस मैराथन का उद्देश्य समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को इस जीवनदायी पहल में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था।

इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि सतना के पूर्व कलेक्टर अनुराग वर्मा और नगर निगम कमिश्नर शेर सिंह मीणा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एस. पी. गर्ग एवं डॉ. आर. के. नेमा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस सफल आयोजन के पीछे प्रमुख योगदान डॉ. प्रभात सिंह बघेल और उनकी टीम का रहा, जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने इस आयोजन को संभव बनाया।

अंगदान: एक जीवनदायी संकल्प

इस अवसर पर बोलते हुए, शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एस. पी. गर्ग ने कहा,
“चिकित्सा विज्ञान अंग प्रत्यारोपण के माध्यम से जीवन बचाने में सक्षम है, लेकिन इसके लिए इच्छुक दाताओं की आवश्यकता होती है। यह आयोजन समाज में अंगदान को लेकर सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “अंगदान एक ऐसा महादान है जो एक नहीं, बल्कि कई लोगों को नया जीवन दे सकता है। हमें इसे समाज में एक नैतिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाना चाहिए।”

मैराथन की शुरुआत नगर निगम कमिश्नर डॉ मीना ने झंडी दिखा कर करी ।उन्होंने प्रतिभागियों के साथ 5 किलोमीटर की दौड़ पूरा करते हुए द्वितीय स्थान भी प्राप्त किया।

प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साह और संकल्प

इस मैराथन में 200 से अधिक डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने न केवल दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

पुरस्कार वितरण और संकल्प

इस आयोजन का मंच संचालन डॉ. सुमन जैन  एवं डॉ संजीव ने किया। मैराथन के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एक विशेष पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों की खेल भावना एवं सामाजिक सरोकार की सराहना करी। डॉ प्रभात ने अंत में सभी का ध्यानवाद दिया।

मेडिकल मैराथन में कुल  कैटिगरी बनाई गई थी इसके विजेता रहे


GMC सतना विजेता (विशेष श्रेणी) 60 वर्ष से अधिक:

1. डॉ. नवीन कालरा
2. डॉ. एच.के. पांडेय
3. डॉ. राजेश जैन

45-60 वर्ष:
1. डॉ. मुकेश त्रिपाठी
2. डॉ. शेर सिंह मीना, डॉ. रमेश शर्मा
3. डॉ. संकल्प, डॉ. मुदित, डॉ. अनुराग जैन

45 वर्ष से कम:
1. डॉ. अनुपम, डॉ. विकास
2. डॉ. सुदीप
3. डॉ. देवेंद्र

महिला डॉक्टर:
1. डॉ. सारिका कालरा
2. डॉ. रंजना गौतम
3. डॉ. रुचि शर्मा

छात्र:
1. श्री इब्राहिम
2. श्री सुआलाल डबर
3. श्री कार्तिकेय पांडेय

डॉक्टर परिवार (14 वर्ष से कम आयु):
1. मास्टर प्राशु, तनिष्क
2. दिव्यांगी, सुचिता
3. वेदांत राजपूत, शुभ, तुहिना

शासकीय मेडिकल कॉलेज( विशेष श्रेणी )
डॉ दीपिका जैन, डाक्टर नंदनी वाघमारे ,डॉक्टर साक्षी चौरसिया ,डॉ रश्मि जैन, माया चतुर्वेदी , डॉ स्नेहा भूरे ,डॉ प्रीति गुप्ता, डॉ महेश गुप्ता,डॉक्टर रमेश शर्मा ,डॉ परिणीति शर्मा, डॉ विद्या गर्ग ,डॉ प्रियंका, अग्रवाल, डॉ रुचि शर्मा, डॉ चन्दन ,डॉ अमित ,महेंद्र तिवारी

इसके अलावा, इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित चिकित्सकों और समाजसेवियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ मानिक गुप्ता, डॉ हरि अग्रवाल, डॉ जी पी सिंह,दो सी एम तिवारी, डॉ सतेंद्र सिंह, डॉ डीके तिवारी,डॉ राजकुमार जैन, डॉ प्रीति नेमा, डॉ अलोक जैन, डॉ वी गौतम,डॉ ललित गुप्ता, डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ विपिन दुबे,डॉ सुषमा खान, डॉ ए खान, डॉ निशांत कुंभारे, डॉ कार्तिकेय गुप्ता,डॉ प्रतिमा कुम्हारे, डॉ विपिन दुबे, डॉ प्रतिभा दुबे, डॉ अदिति सिंह,डॉ इशिता अग्रवाल, डॉ बलवीर सिंह,डॉ अलोक जैन, डॉ कार्तिकेय गुप्ता, डॉ विजय मार्क्सोल, डॉ वंदना,डॉ चांदनी अग्रवाल, डॉ सिद्धार्थ जैन, अविजित, ऋषिका, प्रियांश,पायल,शामिल थे।

IMA सतना और शासकीय मेडिकल कॉलेज, सतना द्वारा आयोजित इस मिनी मैराथन ने न केवल एक शानदार खेल आयोजन के रूप में पहचान बनाई, बल्कि अंगदान जागरूकता को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के अभियानों को जारी रखने का संकल्प लिया, ताकि अधिक से अधिक लोग अंगदान के लिए प्रेरित हों और अनगिनत जीवन बचाए जा सकें।

डॉ. प्रभात सिंह बघेल
ऑर्गेनाइजिंग कॉर्डिनेटर
एसोसिएट प्रोफेसर, शासकीय मेडिकल कॉलेज, सतना