
निर्दलीय प्रत्याशी () टॉर्च छाप रेखा काशी रात्रे ने शिवनाथ मार्ग के शिव मंदिर पूजा अर्चना कर वार्ड वासियों के साथ रैली का सुभारम्भ कर ओमनगर जरहाभाटा से होते हुए मिनिबास्ती, पन्ना नगर छोटा जैतखाम होते हुए बड़े जैतखाम में बाबा गुरुघासीदास जी के आशीर्वाद लेकर महराणा प्रताप चौक होते हुए निगम एवं भारतीय नगर में भारी भीड़ के साथ लोगों का आर्शीवाद लेकर राजीव गाँधी चौक होते हुए शिवनाथ मार्ग में लगभग 6 घंटे पैदल चलकर शिवनाथ मार्ग में रैली का समापन किए, गुरूघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 के लोगों अपना आशीर्वाद देकर (
) टॉर्च छाप के निर्दलीय प्रत्याशी को रेखा काशी रात्रे को अपना समर्थन और आशीर्वाद दिए! गुरूघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 के लोगों ने ठान लिया है की इस बार बदलाव ज़रूरी है, हम रात्रे परिवार के साथ हैं! लोगों ने कहा जो सेवा करेगा हम उनके साथ हैं! गुरूघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 के लोगों ने टॉर्च छाप जिंदाबाद, रेखा काशी रात्रे जिंदाबाद के नारों से गुरूघासीदास नगर गूंज उठा!रेखा काशी रात्रे ने भी विश्वास जताया की हम गुरुघासीदास नगर के सभी सम्माननीय जनों के विश्वास पर ख़रा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे!