प्रचार के आखिरी दिन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने भाजपा व कांग्रेस ने के साथ अन्य पार्टी ने भी लगाया जोर इसके साथ-साथ निर्दलीयों ने भी अपना दम खम दिखाया और ढोल बाजे के साथ लव लश्कर के साथ रैली निकाली वार्ड नंबर 35 इस बार सभी का ध्यान अपनी और खींच रहा है क्योंकि यह भाजपा का गढ़ रहा है पर पिछले वर्ष कांग्रेस ने इसमें छैद मार दी और इस बार यह यहाँ दोनों पार्टियों के लिए आसान नहीं है क्योंकि इस बार निर्दलीय मैदान में उतरे हैं और दोनों पार्टियों के नाराज कार्यकर्ता इन निर्दलीयो का साथ दे रहे हैं ऊपरी तौर पर तो सब अच्छा लग रहा है पर अंदर खाने बहुत कुछ खेल होने वाला है अब कहना मुश्किल है कि इस वार्ड में कौन

जीतेगा क्योंकि चार निर्दलीय है मेदान में जो अलग-अलग समाज से उतरे हैं उन्हें अपने समाज का भारी जन समर्थन मिल रहा है इन्होंने पूरा गणित बिगाड़ दिया है भाजपा व कांग्रेस का दोनों का वोट कटेगा अब इसका फायदा किसे मिलेगा यह देखना लाजमी होगा ? जहां तक कुछ लोगों का कहना है कि इसका फायदा किसी तीसरे निर्दलीय को ही मिलेगा जो दमदार होगा पर कुछ भी हो जैसा कि पहले भी हमने कहा है कि इस बार जूना बिलासपुर


इतिहास बनाएगा तो हमारी बातें 100 प्रतिशत सही साबित होगी और जैसा भी प्रचार दिख रहा है आखिरी दिन उसको देखकर तो अब कोई भी मन में शंका नहीं रही जो पार्टी अपने विरोधियों को साथ लेगी वही विजय प्राप्त करेगी नहीं तो जैसा कि हमने कहा है बाजी कोई निर्दलीय ही मारेगा,
आखिरी दिन भाजपा के उम्मीदवार ने भी अपने सर्मथकों के साथ ढोल बाजे के साथ जनता के घर-घर पहुंचे