

।
राजभवन (उ. प्र.) एवं दयानन्द कॉलेज अजमेर (राजस्थान) एवं प्रत्यंकर पीठ ईरोड (तमिलनाडु) के संयुक्त तत्वावधान में मोदी@20 सपने हुए साकार तथा सामाजिक समरसता विषय पर 31 जन.और 01 फरवरी 2025 को दो दिवसीय बहुभाषीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन लखनऊ स्थित राजभवन में किया किया गया। कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मंगलायतन यूनिवर्सिटी,अलीगढ़ के कुलपति प्रो० पी० के० दशोरा जी,विशिष्ट अतिथि में बीआर अम्बेडकर केन्द्रीय वि वि लखनऊ के कुलपति एस०के० द्विवेदी जी, एमिटी वि वि लखनऊ के प्रो० वी०सी०, डॉ.अनिल कुमार तिवारी जी, तमिलनाडु से सहा. आचार्य डॉ.के.टी. मुरुगेसन, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के सहायक आचार्य डॉ. राजीव कुमार सिंह थे।अध्यक्षता दयानन्द कॉलेज अजमेर के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत ने की। आयोजन निदेशक प्रो. एन. लक्ष्मी अय्यर एवं आयोजन सचिव डॉ लक्ष्मीकांत ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान किए।
राजभवन लखनऊ में सेंधवा जिला बड़वानी के शिक्षक विजय पाटिल की पुस्तक वीणा की गूंज का विमोचन किया गया साथ ही साहित्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए शॉल शील्ड से सम्मानित किया गया। श्री पाटिल की अभी तक पंद्रह से अधिक पुस्तकें एवम चौबीस से अधिक वि.वि में शोध आलेख पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
विजय पाटिल द्वारा कार्यक्रम में पहले दिवस ऑनलाइन/ऑफलाइन संचालन भी किया गया ।
अन्तिम दिवस आयोजन निदेशक प्रो० लक्ष्मी अय्यर ने कॉन्फ्रेंस का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दोनों पुस्तकों में वर्णित विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए और विकसित भारत की संकल्पना को दोहराया। समापन सत्र का आभार डॉ. लक्ष्मीकांत ने व्यक्त किया। कॉन्फ्रेंस से जुड़े सभी आयोजकों ने इस आयोजन के लिए महामहिम माननीय राज्यपाल महोदया आनंदी बेन जी पटेल का कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित किया।