ब्रह्मा कुमारीज,के द्वारा महिला सशक्तिकरण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


ब्रह्मा कुमारीज, ओम शांति सरोवर, उसलापुर के प्रांगण में
8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में “मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण में महिलाओं का योगदान” के विषय पर परिचर्चा एवं
11 मार्च आदरणीय गुलजार दादी जी की पुण्यतिथि दिवस ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में उसलापुर सेंटर के मुख्य संचालिका आदरणीय राज योगिनी ब्रह्माकुमारी छाया दीदी एवं अतिथियों में माननीय डॉक्टर छाया प्रकाश जी (छालीवुड प्ले बैक सिंगर), माननीय गायत्री साहू जी (जिला महिला महामंत्री) माननीय श्रीमती निधि मांडवी (सेंट्रल जेल बिलासपुर) माननीय विभा सिंह जी (जोनल कमिश्नर नगर निगम बिलासपुर), श्रीमती किरण टंडन जी (पार्षद उसलापुर) श्रीमती हर्ष लता शाह (कम्युनिटी हेल्थ नर्स), डॉ दीप्ति पांडे एवं डॉ निवेदिता मिश्रा (इंडियन डेंटल एसोसिएशन के टीम मेंबर) श्रीमती तारिणी शुक्ला (हरिभूमि पत्रकार), श्रीमती उषा सोनी ( लोकस्वर पत्रकार), श्रीमती सोनी मिश्रा (हाई कोर्ट वकील),  श्री जे बसवराज (सीईओ), श्री राजेंद्र टंडन जी, अनुभव सिंह जी आदि के द्वारा थे प्रचलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 
कार्यक्रम में 3 साल की बच्ची श्रेया भट्ट द्वारा छत्तीसगढ़ी गाने में मनमोहक नृत्य एवं पल्लवी एण्ड ग्रुप द्वारा महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष में नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई।
माननीया डॉक्टर छाया प्रकाश जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि ईश्वर ने हमें इस धरती पर भेजा है तो ईश्वर पर हमें हमेशा विश्वास रखना चाहिए और महिलाओं को व्यवसाय के ऊपर जोर देते हुए कहा कि महिला स्वयं व्यवसाय करते हुए भी अपने पति का सहयोग कर सकती है और स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकती है.
श्रीमती विभा सिंह जी के द्वारा शिक्षा पर जोड़ देते हुए कहां की विशेष कर लड़कियों को पढ़ाई करायें, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। 
श्रीमती निधि मांडवी जी ने अपने जीवन के अनुभव से बताया कि बच्चियों को ज्यादा रोक-टोक नहीं करना चाहिए, उन्हें भी समान अधिकार मिलना चाहिए लेकिन लेकिन समय वर्तमान समय को ध्यान में रखना चाहिए।
श्रीमति गायत्री साहू ने गवर्मेंट के द्वारा महिलाओं को मिल रही सुविधाओं एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
आदरणीय छाया दीदी ने कहा कि महिलाएं समाज की नींव होती है और उनके नैतिक मूल्य समाज को सशक्त एवं समृद्ध बनाते हैं। वे बच्चों को संस्कार ईमानदारी और सद्भावना की शिक्षा देकर एक आदर्श नागरिक तैयार करती हैं। 
आगे दीदी ने आदरणीय गुलजार दादी जी के जीवन चरित्र के बारे में बताते हुए कहा कि दादीजी त्याग तपस्या की मूर्ति, शांति शीतलता की प्रतिमूर्ति, साक्षात् भगवान का रथ नंदी की तरह, उन्होंने प्रभु मिलन का अनुभव लाखों आत्माओं को कराकर अनेक आत्माओं के जीवन में परिवर्तन लाने वाली प्रेरणा की स्रोत रही है, ऐसी दादी जी की पुण्य स्मृति पर हम उन्हें शत-शत नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिनके स्वरूप में हम सब ने भगवान का साक्षात अनुभव प्राप्त किया, उनकी नैनों में परमात्मा प्रेम का अनुभव किया।
फिर सभी अतिथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आए हुए सभी अतिथियों को मोमेंटो, साॅल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। आए हुए सभी महिलाओं को भी पुष्पों के द्वारा सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों के द्वारा महिला सशक्तिकरण के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए हैं एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया है।
सभी महिलाओं को भी श्रीफल के द्वारा श्रीफल एवं पुष्पग के द्वारा सम्मानित किया गया।

ईश्वरीय सेवा में
बी के छाया बहन
ब्रह्माकुमारी
ओम शांति सरोवर
उसलापुर बिलासपुर
mob no 9009852538