स्वयं से स्वयं का साक्षात्कार है होलिका दहन पर्व रेखा

रेखा आहुजा ग्रामीण शिक्षा स्वास्थ्य और महिला स्वालंबन के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाने वाली संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा बीहड़ वनों में बसे ग्राम *उरांव पारा* जहां न तो आज तक किसी सामाजिक संस्था के कदम पड़े है और न ही सही क्रम में शासकीय विकास की किरणे ही पहुंच पाई हैं पहुंच मार्ग भी छिन्न भिन्न हैं ऐसे उपेक्षित ग्राम के वन वासियों के बीच जाकर सेवा एक नई के सदस्यों द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ~ उपस्थित उत्साही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा जी ने कहा होली महज रंग फेंकने या खेलने का पर्व नहीं है अपितु होलिका दहन से ऊंची उठती लपटे स्वय से स्वयं का साक्षात्कार करवाती है कि हम समाज में कहा है कैसे है और क्यों है इन्हीं बातों का गूढ़ उत्तर है होलीकोत्सव ~

कार्यक्रम में स्वागत गान पश्चात संस्था से आए सदस्यों रूपल चांदवानी , सिमरन तलरेजा , सुमी चंद्राकर , मनीषा चांदवानी , कविता मोटवानी , रजनी मलघानी , भावना पोपटानी ने उपस्थित ग्रामीण युवा और पुरुषों को लुंगी , स्कूली बच्चों को वाटर बाटल व दरी , कॉपी पेन , पुस्तके महिलाओं को साडिया , बालिकाओं को सूट , जरूरत मंद को दाल चावल , आटा , पौष्टिक आहार दलिया , स्टील के बर्तन , नन्हे मुन्नों को वेफर्स , बिस्किट्स व खिलौने वाकर , रंग गुलाल तथा पिचकारी , आगंतुक समस्त ग्रामीण महिला पुरुष , युवा वृद्ध सबको चरण पादुकाएं वितरित की गई ~ होली की पूर्व संध्या पर आयोजित इस भव्य आयोजन के लिए संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने समस्त ग्राम वासियों के साथ साथ दान दाताओं यथा जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा , इंदर गुरुबाणी , CA कमल बजाज , अमर रोहरा , सोनू पाहुजा , प्रियंका सिन्हा , सच्चा नन्द मंगलानी , सुनील तोलानी , सरोज अग्रवाल , नवीन पंजवानी , निशि मुकेश , रेणु मूंदड़ा , कृष्ण जी , गोपू मोटवानी बड़ौदा से मुकेश शाह तथा संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा जी के अलावा उत्कृट शिक्षक नारायण नायक , मंजू गुप्ता कार्तिक यादव, पंच विष्णु केवट के प्रति आभार व्यक्त किया।