सूरत सिटी अड़ाजण पोलिस द्वारा खोई हुई बालिका का परिवार से मिलन करवाया

सूरत शहर के अड़ाजण क्षेत्र की निवासी 4 साल की बालिका रिया घुमते हुए अपने घर से दुर चली गई और रास्ता भुल कर भटक गई।
स्थानीय राहदारी धर्मेश भाई को यह बालिका मिली और उन्होने उसे अड़ाजण डीसीपी कचहरी में पोलिस को सुरक्षित सौंपा।
अड़ाजण पोलिस स्टेशन के पोलिस इंस्पेक्टर श्री पी.जे सोलंकी सर ने तुरंत शी-टीम एवं डी-स्टाफ टीम को निर्देश दिए जिससे पोलिस टीम ने पुरे अड़ाजण क्षेत्र में जांच कर कुछ ही घंटों में बालिका रिया के परिवार तक पहुंचकर उसका मिलन उसके परिवार से करवा दिया।
बालिका के परिवार द्वारा राहदारी धर्मेश भाई, जोन-5 डीसीपी आर.पी बारोट सर, अड़ाजण पोलिस इंस्पेक्टर श्री पी.जे सोलंकी सर, शी-टीम, डी-स्टाफ टीम एवं अड़ाजण पोलिस का आभार व्यक्त किया।