सिंधी कॉलोनी पूज्य पंचायत के गोपाल सिंधवानी मुखी

गोपाल सिधवानी पंचायत अध्यक्ष बने आज रविवार को भक्त कंवर राम नगर सिंधी कॉलोनी में पूज्य पंचायत की आम बैठक बुलाई गई, जिसमें पूज्य पंचायत के अध्यक्ष श्री राम लालचंदानी ने अपने कार्यकाल का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, एवं अपनी कार्यकारिणी का इस्तीफा देकर कार्यकारिणी को भंग करने का निवेदन किया तत्पश्चात अगले अध्यक्ष के चुनाव के लिए सर्वसम्मति से श्री रमेश लालवानी को सभापति चुना गया, श्री रमेश लालवानी ने चुनाव की प्रक्रिया को प्रारंभ किया एवं नए अध्यक्ष के लिए नाम आमंत्रित किये, जिसमें श्री विष्णु मोटवानी द्वारा श्री गोपालदास सिधवानी के नाम का प्रस्ताव किया गया जिसे लगभग सभी लोगों ने समर्थन दिया, किसी दूसरे व्यक्ति का नाम ना आने की वजह से सभापति श्री रमेश लालवानी ने गोपालदास सिधवानी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया एवं एवं शीघ्र ही उन्हें अपने कार्यकारिणी के गठन का निर्देश दिया, नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गोपाल दास सिधवानी ने सबका आभार व्यक्त किया एवं पंचायत में सभी को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, उक्त जानकारी श्री हरिकिशन गंगवानी ने देते हुए बताया कि बैठक में करीब 500 सदस्य उपस्थित थे पूरे गरिमामय माहौल में आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ **