
सिंधी फिल्म फेस्टिवल बिलासपुर में सिंधी फिल्मों के 14 शो चलाए गए ओर 7 दिनों में 7 सिंधी फिल्में दिखाई गई इस फिल्म फेस्टिवल में सभी सहयोग करने वाले भाइयों का दिल से आभार व्यक्त करते है
हम शुक्र गुजार है विनोद चावला कमलेश पंजवानी विजू पंजवानी का जिन्होंने पास वितरण एवं प्रचार प्रसार में पूर्ण सहयोग किया निस्वार्थ🙏
हम आभारी हैं सिंधी पंचायत के उन सभी मुखिया जनों के ओर भाई बहनों एवम संस्थाओं के जिन्होंने अपने-अपने वार्ड में सिंधी फिल्म फेस्टिवल की पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल कराया
हम शुक्रगुजार हैं बिलासपुर शहर की समस्त प्रेस मीडिया का जिन्होंने प्रचार प्रसार में हमें अपना पूर्ण योगदान दिया
13 मई को फिल्म का एक शो कैलाश मार्केटिंग और सिंधी युवक समिति के संयुक्त मार्गदर्शन में दिखाया गया जिसके लिए हम आपके शुक्रगुजार है
हमारी सेलिब्रिटी सिमरन आहूजा जिनके आने जाने एवं होटल की पूर्ण सुसज्जित व्यवस्था कैलाश मार्केटिंग के संस्थापक कैलाश मलघानी जी एवम पत्रकार अमित संतवानी जी द्वारा की गई जिसके लिए हम उनके तहे दिल से आभारी है
विशेष रूप से में शुक्रगुजार हूं सिमरन आहूजा जी का जो सिंधियत के प्रचार के लिए सदैव मेरा सहयोग करती हैं और आए दिन विदेश में उनके शो होते रहते हैं और तमाम व्यस्त रहते हुए भी मेरे निवेदन को स्वीकार किया और बिलासपुर शहर के मेरे सभी भाई बहनों से मिलने आई
मैं आभारी हूं उन सभी छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के सभी मुखिया जन ओर संस्थाओं के अध्यक्षों का जिन्होंने मुझ नाचीज के निवेदन पर सिंधी फिल्म फेस्टिवल में आकर हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
विशेष आभार
हमारे फिल्म शो के प्रायोजक का जिन्होंने हमें सहयोग किया जिसमें मुख्य रूप से माधव दास भोजवानी रायपुर, जीतू भाई सिटीमैन ट्रेलर बिलासपुर, सुनील केमारानी आर के वस्त्रम बिलासपुर, डमरू ट्रांसपोर्ट,माया ट्रेवल्स बिलासपुर,बैग कलेक्शन बिलासपुर लक्ष्मण दयालानी किशोर बूट हाउस बिलासपुर,दिल से धन्यवाद
आपका अपना🙏😊🙏
इंटरनेशनल मल्टी आर्टिस्ट राज केशवानी
आप सभी का दिल से पुनः बारंबार आभार
जनहित में जारी खास जानकारी
सिंधी फिल्म फेस्टिवल 7 दोनों का बिलासपुर में सिर्फ राज केसवानी की तरफ से समस्त सिंधी समाज के लिए प्रस्तुत किया गया है, जिसमें किसी भी संस्था किसी भी पंचायत या किसी भी व्यक्ति विशेष से किसी भी प्रकार की दान राशि का सहयोग नहीं लिया गया है