डिज्नी फन फेयर मेला मैं पहली बार देखे जलपरी, भूत बंगला और बहुत कुछ देखने को मिलेगा

बिलासपुर शहर के साइंस कॉलेज मैदान सरकंडा में डिज्नीलैंड फन फेयर का आखिरी दिन 22 जून रविवार को होगा फन फेयर में पहली बार जलपरी फिश टनल शो में 50000 से अधिक मछलियों को लोग बार-बार देखने आ रहे हैं फन फेयर संचालक सलीम भाई ने शहर की जनता को जलपरी की टिकट खरीदने पर रोबोटिक एनिमल शो मुफ्त एंट्री कर दिया है 5 वर्ष तक के बच्चों को फन फेयर एंट्री भी फ्री कर दिया गया है

भारत के कोने-कोने से वस्तुओं के विभिन्न स्टॉल्स एवं मनोरंजन के लिए आगरा झूला भूत बंगला , जंगल मैं बड़े-बड़े जानवर भी बच्चों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं एक से बढ़कर एक छोटे-बड़े झूले भी हैं बच्चों के लिए बड़ों के लिए और कई ऐसे मनोरंजन के साधन है जो आपने अभी तक देखे नहीं होंगे पहली बार बिलासपुर नगरी में फन फेयर में देखने को मिलेगा साथ में महिलाओं को खरीदारी करने के लिए भी एक से बढ़कर एक स्टॉल हैं कम रेट में सामान उपलब्ध हैं


बच्चों के झूले के साथ विभिन्न प्रकार के झूले हैं साथ ही स्वादिष्ट खान-पान की भरपूर व्यवस्था की गई है
एक बार परिवार सहित जरूर आए डिज्नी फैन फेयर मैं
स्थान साइंस कॉलेज सीपत रोड
सरकंडा बिलासपुर