सतना। श्री कंवर नगर व्यापारी संघ सिंधी कॉलोनी में बाबाश्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी के जन्मोत्सव पर विशाल भण्डारे के साथ छातों का वितरण किया गया। सर्वप्रथम बाबाश्री जन्मदिन का केक काटा गया और भगवान बजरंग बली की पूजा अर्चना की गई ।


सिंधी कॉलोनी स्थित श्री कंवर नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने बताया कि आज महापौर योगेश ताम्रकार के मुख्य अतिथि और डा. प्रवीण राजपाल की अध्यक्षता में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री जी के जन्मोत्सव पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया साथ ही गरीबों को छातों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर बजरंग दल नगर अध्यक्ष डा. दीपक सोई, लक्ष्मीचंद दत्तानी, गंगाराम होतवानी, जीतेंद्र जीवानी, सोमनाथ भूरा गुप्ता, संजय आहुजा, तेजभान सोनी, महेश तोलवानी, रिंकू धामेचाई, आलोक गुप्ता, जयकुमार भाई, बंटी खेमचंदानी, सहित कई गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित थे।