रीवा 13 जुलाई पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा आयोजित सिंधु भवन में एक सम सामयिक बैठक में सामाजिक कमजोर सबके को आवास की व्यवस्था हेतु नगर निगम द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत प्रथम राशि जो कमजोर तबके के व्यक्ति आवास हेतु पंजीकृत के समय दी जाती है न देने वालों को समाज द्वारा उन्हें सामाजिक सहयोगियों द्वारा रीवा पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की अनूठी पहल समाज को मजबूती आवास प्राप्ति हेतु एक और बुनियादी कदम उठाया गया जिसमें प्रथम बैठक पर अध्यक्ष सरदार पहलाद सिंह जी द्वारा सामाजिक सहयोगियों से मार्मिक अपील की गई जिसमें 28 व्यक्तियों के लिए आवास की प्रथम राशि दानदाता आगे आए