गोदडी़वाला धाम में मदाह साहब के पाठ का आयोजन किया गयाभक्तों ने पाठ पढ़ के अपने जीवन को सफल बनाया

बिलासपुर :- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के बाद आने वाले मंगलवार को बाबा सांई जी के विशेष मदाह साहब के पाठ का आयोजन पूरे भारत देश में किया जाता है जहां-जहां पर बाबा गोदडी़वाला धाम है वहां पर मंगलवार की रात को 9:30 से 10:00 बजे भक्तों के द्वारा साध संगत के द्वारा इस पाठ को पढ़ा जाता है दरबार के सेवादारी राजकुमार कलवानी ने बताया कि यह मदाह साहब का पाठ, बाबा जी को बहुत प्रिय था और वह भी मंगलवार को इस पाठ को पढ़ते थे
इस कारण हर मंगलवार को इसका पाठ किया जाता है पर गुरु पूर्णिमा के बाद आने वाला मंगलवार बहुत ही विशेष होता है क्योंकि गुरु पूर्णिमा में गुरु की पूजा होती है और जो गुरु का प्रिय पाठ है उसको इस मंगलवार को पढ़ा गया और जैसा कहा जाता है कि आज के दिन जो भी दरबार साहब में आकर पाठ पड़ता है या इस दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगाता है उसके दुख दर्द दूर हो जाते हैं कार्यक्रम


9:30 से 10:00 बजे तक किया गया 10:00 बजे पाठ समापन के बाद भजन गाए गए भक्तों के द्वारा पल्लव पाया गया विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी भक्तजनों के लिए बाबा का प्रसाद आम भंडारा का आयोजन किया गया सभी भक्तजनो ने भंडारा ग्रहण किया आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा हरदास राम बाबा गेलाराम दरबार बिलासपुर के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा

इस अवसर पर हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा व
गोविंद दुसेजा ने इस कार्यक्रम को कवर किया वह सेवा दारीयो
के द्वारा उनका शाल ओढाकर, प्रसाद देकर सम्मान किया गया व आशीर्वाद दिया गया